नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां हरिद्वार से लौट रही कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, इनमें एक बच्चा भी शामिल है.
बताया जा रहा है कि दोनों परिवार गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके के रहने वाले हैं. दोनों में से एक परिवार अपने एक साल के बच्चे का मुंडन करवाने के लिए हरिद्वार गया था. परिचित दंपति का परिवार भी साथ में चला गया. जब दोनों परिवार हरिद्वार से देर रात वापस गाड़ी से लौट रहे थे. उसी दौरान मसूरी में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मार दी.
हादसे में दोनों दंपत्ति की मौत हो गई साथ ही उस बच्चे की भी मौत हो गई, जिसका मुंडन करवाकर लौट रहे थे. इसके अलावा गाड़ी में सवार दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. मरने वालों की संख्या 5 है. गाड़ी में सवार सिर्फ 2 बच्चे ही बचे हैं.
गाड़ी इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है कि पहचान में भी नहीं आ रही है. वहीं आरोपी ट्रक ड्राइवर को भोजपुर इलाके से ट्रक समेत पकड़ लिया गया है. आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया था. पता लगाया जा रहा है कि उसने कहीं शराब तो नहीं पी रखी थी. जानकारी के मुताबिक ट्रक ड्राइवर गलत दिशा से ट्रक ड्राइव करते हुए आ रहा था. इसी वजह से हादसा हुआ.