नई दिल्ली/ गाजियाबाद/औरैया : उत्तर प्रदेश में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई है. औरैया में ट्रक और डीसीएम की टक्कर हो गई. इनमें सवार सभी मजदूर फरीदाबाद से अपने-अपने घरों को लौट रहे थे. हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल भेजा गया है. राहत-बचाव कार्य जारी है. यह देर रात की घटना है.
गंभीर रूप से घायलों को सैफई रेफर किया गया है. दर्दनाक हादसे के बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. राहत और बचाव का काम जारी है. पुलिस हादसे में मारे गए लोगों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है.
औरैया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 24 मजदूरों की मौत हो चुकी है. कुल 35 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से 15 लोगों को सैफई रेफर किया गया है. 20 लोगों का जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.