नई दिल्ली/गाजियाबाद: आप हैरान होंगे ये जानकर कि कौशांबी इलाके के लोग खुद ही नालियां साफ करते हैं क्योंकि इलाके में सफाई कर्मी समय पर नहीं पहुंचते हैं. इसी आरोप को लगाते हुए इलाके के लोगों ने एक वीडियो बनाया है और उसे वायरल किया गया है.
नालियां साफ करते लोग
वीडियो में नजर आया कि कैसे लोग यहां पर काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं और खुद ही नालियों के गंदे पानी को साफ करने में लगे हुए हैं. ये पूरा मामला कौशांबी के भोवापुर इलाके का है. इतना ही नहीं ये वीडियो लगातार वायरल हो रही है. इसकी पड़ताल के लिए ईटीवी भारत की टीम गाजियाबाद की मेयर के पास पहुंची.
मेयर ने दिया आश्वासन
गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा के संज्ञान में पूरा मामला लाया गया, तो उन्होंने कहा है कि मामले की जांच करवाई जाएगी. उनका कहना है कि अधिकारियों को अपना कर्तव्य ठीक से निभाना चाहिए, जिससे स्थानीय लोग नालों में उतरने पर मजबूर ना हों.
व्यवस्थाओं पर उठे सवाल
मामले की जांच के बाद ही सही तस्वीर साफ हो पाएगी. जो वीडियो में दिख रहा है, उससे व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या नगर निगम अपना काम भली-भांति नहीं कर पा रहा है?