नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक भटकता हुआ बारहसिंघा अचानक से कॉलोनी में पहुंच गया. बारहसिंघा जंगल से भागता हुआ आया था. जिसके बाद से कॉलोनी में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सूचना वन विभाग को दी गई थी. लोगों ने बारहसिंघा का वीडियो भी बनाया जो खुलेआम कॉलोनी में घूम रहा था. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कार्रवाई शुरू की.
मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके के बंथला कॉलोनी का है. जहां पर लोगों ने अचानक बारहसिंघा को देखा. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने किसी तरह से बारहसिंघा को कॉलोनी से बाहर निकाला और फिर जंगल वाले एरिया तक पहुंचा दिया. बारहसिंघा के कॉलोनी में आने के बाद हड़कंप मच गया था. हालांकि, उसने किसी को घायल नहीं किया. माना जा रहा है कि वह जंगल से भटक कर अचानक कॉलोनी में आ गया था. वन विभाग के बीट प्रभारी हर प्रसाद ने बताया कि लोगों की सूचना के बाद टीम तुरंत ही मौके पर पहुंच गई थी. जिन्होंने बारहसिंघा को कॉलोनी से बाहर निकालकर जंगल में छोड़ दिया है. बारहसिंघा के कॉलोनी में आने का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
बारहसिंघा की खबर आते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित में किया. लोगों को कुछ देर के लिए घरों में रहने की भी हिदायत दी गई. जिसके बाद लोगों ने वन विभाग और पुलिस का पूरा सहयोग किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप