नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर (modinagar) की सामाजिक संस्था टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट (Team Shakti Injustice Prevention Trust) ने आज झुग्गी झोपड़ियों में राशन वितरण (ration distribution) कर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए भी जागरूक किया.
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए योगी सरकार के लगाए आंशिक कोरोना कर्फ्यू (corona curfew) को लगभग एक महीना पूरा होने जा रहा है ऐसे में झुग्गी झोपड़ी और फुटपाथ पर रह कर अपना गुजारा करने वाले लोगों पर बुरा असर पड़ा है.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल पर तिरंगे के अपमान का आरोप, केंद्रीय मंत्री ने CM-LG को लिखा पत्र
टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट (Team Shakti Injustice Prevention Trust) के उत्तर प्रदेश प्रभारी जितेंद्र छोकर ने बताया कि हमारे आस-पास रहने वाले कितने ही वंचित लोगों का कोरोना के चलते रोजगार बंद हो गया. ऐसे में इन लोगों की मदद करने के लिए आज राशन वितरण किया गया.
साबुन और मास्क भी किए वितरित
वहीं ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव चौधरी संजीव पंवार ने बताया कि आज वह झुग्गी झोपड़ियों में राशन वितरण करने के साथ लोगों को साबुन और मास्क भी बांटे गए.
ये भी पढ़ें: Delhi Lockdown Update: 1 जून से दिल्ली होगी अनलॉक, जानिए कैसे हटेगा लॉकडाउन