ETV Bharat / city

आज छोटी अयोध्या के रूप में दिखाई देगी लोनी- नंदकिशोर गुर्जर - नंदकिशोर गुर्जर

अयोध्या में हुए श्री राम मंदिर भूमि पूजन की गूंज पूरे देश में सुनाई पड़ रही है. वहीं इसका खासा असर लोनी विधानसभा में भी देखा गया. एक तरफ लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कई जगहों पर यज्ञ, रामायण पाठ और कीर्तन का आयोजन कर उन में हिस्सा लिया. विधायक गुर्जर ने कहा कि इस मौके पर लोनी के विभिन्न गांवों और प्रमुख चौराहों को सजा दिया गया है.

ram mandir bhumi poojan celeberation in loni ghaziabad
अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन राम मंदिर भूमि पूजन उत्सव लोनी गाजियाबाद नंदकिशोर गुर्जर
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 8:38 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बरसों से जिस घड़ी का इंतजार था, आखिरकार वह घड़ी आज यानी 5 अगस्त 2020 को आ ही गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया. राम मंदिर निर्माण को लेकर बुधवार को 135 करोड़ देशवासियों में खुशी का माहौल है. आज का दिन भारत के लिए दिवाली के त्योहार से कम नहीं है.

'लोनी में 5100 दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे आज'

अयोध्या में हुए श्री राम मंदिर भूमि पूजन की गूंज पूरे देश में सुनाई पड़ रही है. वहीं इसका खासा असर लोनी विधानसभा में भी देखा गया. एक तरफ लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कई जगहों पर यज्ञ, रामायण पाठ और कीर्तन का आयोजन कर उन में हिस्सा लिया.

वहीं दूसरी ओर लोनी सर्राफा व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी इस खुशी में बाजार में लड्डू बांटे. आज सूरज ढलने के बाद लोनी रंग-बिरंगी लाइटों और दीपकों से जगमगाता नजर आएगा. जिसको लेकर बीते 2 दिनों से तैयारियां की जा रही थीं.

'लोनी में 5100 दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे आज'

गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि आज राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ है, जो कि एक ऐतिहासिक दिन है. राम मंदिर निर्माण उत्सव को आज लोनी में धूमधाम से मनाया जाएगा. लोनी आज शाम छोटी अयोध्या के रूप में दिखाई देगी. लोनी के विभिन्न गांवों और प्रमुख चौराहों को सजाया गया है. इसके साथ ही आज लोनी में 5100 दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बरसों से जिस घड़ी का इंतजार था, आखिरकार वह घड़ी आज यानी 5 अगस्त 2020 को आ ही गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया. राम मंदिर निर्माण को लेकर बुधवार को 135 करोड़ देशवासियों में खुशी का माहौल है. आज का दिन भारत के लिए दिवाली के त्योहार से कम नहीं है.

'लोनी में 5100 दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे आज'

अयोध्या में हुए श्री राम मंदिर भूमि पूजन की गूंज पूरे देश में सुनाई पड़ रही है. वहीं इसका खासा असर लोनी विधानसभा में भी देखा गया. एक तरफ लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कई जगहों पर यज्ञ, रामायण पाठ और कीर्तन का आयोजन कर उन में हिस्सा लिया.

वहीं दूसरी ओर लोनी सर्राफा व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी इस खुशी में बाजार में लड्डू बांटे. आज सूरज ढलने के बाद लोनी रंग-बिरंगी लाइटों और दीपकों से जगमगाता नजर आएगा. जिसको लेकर बीते 2 दिनों से तैयारियां की जा रही थीं.

'लोनी में 5100 दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे आज'

गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि आज राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ है, जो कि एक ऐतिहासिक दिन है. राम मंदिर निर्माण उत्सव को आज लोनी में धूमधाम से मनाया जाएगा. लोनी आज शाम छोटी अयोध्या के रूप में दिखाई देगी. लोनी के विभिन्न गांवों और प्रमुख चौराहों को सजाया गया है. इसके साथ ही आज लोनी में 5100 दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.