नई दिल्ली/गाजियाबाद: राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर गाजियाबाद के चौपला मंदिर के पास श्री राम की झांकी निकाली गई, जिसमें श्री राम की पालकी पर पुष्प वर्षा की गई. झांकी में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने भी शिरकत की. उनका कहना है कि आज एक पावन दिन है और पूरा देश श्री रामचंद्र जी के साथ जुड़ा हुआ है. सैकड़ों वर्षो बाद ये मौका आया है, जो काफी खास है.
चारों तरफ श्री राम की धूम
चौपला मंदिर का आसपास का इलाका काफी ज्यादा व्यस्त रहने वाला इलाका है. यहां पर बड़ी मार्केट है और पास में ही नवयुग मार्केट, और दूसरी तरफ तो तुराबनगर जैसे व्यस्त इलाके हैं. पूरे इलाके में जब श्री राम की पालकी निकली, तो श्री राम के जयकारे सुनाई दिए. चारों तरफ का माहौल काफी ज्यादा भक्तिमय हो गया. लोगों ने अपने घरों से भी पुष्प बरसाए और इस पावन और पवित्र पल को महसूस किया. जब 500 वर्ष बाद अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि निर्माण के लिए भूमि पूजन होने वाला है.
चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
इलाके में पूरी तरह से चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी के हिसाब से सुरक्षा के लिहाज से और ज्यादा सतर्कता बरती गई. चौपला मंदिर आने के लिए घंटाघर और नवयुग मार्केट से प्रवेश द्वार हैं. पूरे इलाके को सजाया गया है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से भी पूरे इलाके पर निगरानी रखी जा रही है.