ETV Bharat / city

गाजीपुर बॉर्डर से 11 दिसंबर को घर नहीं जाएंगे राकेश टिकैत, जानिए कब करेंगे वापसी - गाजीपुर बॉर्डर राकेश टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि कल से गाजीपुर बार्डर से किसान गांव के लिए निकलना शुरू कर देंगे, लेकिन अभी वह बॉर्डर से वापस नहीं जाएंगे. पढ़िए राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर कब खाली करेंगे.

11 दिसंबर को घर नहीं जाएंगे राकेश टिकैत
11 दिसंबर को घर नहीं जाएंगे राकेश टिकैत
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 6:31 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आंदोलन को समाप्त करने की घोषणा के बाद किसान आंदोलन अब समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसान अब घर लौटने की तैयारियों में जुटे हुए हैं. गाजीपुर बॉर्डर किसान आंदोलन का मुख्य केंद्र रहा. यहां किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत भी लगातार सुर्खियों में रहे. 11 दिसंबर यानी कल से आंदोलनकारी किसान गाजीपुर बॉर्डर से गांवों को लौटना शुरू हो जाएंगे, लेकिन राकेश टिकैत कल वापस नहीं लौटेंगे.

किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि कल से गाजीपुर बार्डर से किसान गांव के लिए निकलना शुरू कर देंगे. आने वाले दिनों में किसान नेता राकेश टिकैत हरियाणा में होने वाली दो बड़ी महापंचायतों में शामिल होंगे. रविवार को चंडीगढ़ में राकेश टिकैत एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिसके बाद राकेश टिकैत अमृतसर के दरबार साहिब में माथा टेकने के लिए जाएंगे. 14 दिसंबर की रात को किसान नेता राकेश टिकैत वापस गाज़ीपुर बॉर्डर पहुंचेंगे.

11 दिसंबर को घर नहीं जाएंगे राकेश टिकैत
राकेश टिकैत ने बताया कि गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का काफी सामान है. गाजीपुर मोर्चे पर किसानों के टेंट लगे हुए हैं जिनको हटाने में तीन से चार दिन का समय लगेगा. गाजीपुर बॉर्डर से तमाम किसानों के सुरक्षित घर पहुंचने के बाद 15 दिसंबर को हम घर वापस जाएंगे.

ये भी पढ़ें- किसान नेता बोले- 15 जनवरी को फिर से बैठक करेंगे किसान, मांगों की करेंगे समीक्षा



आंदोलन के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने मिशन उत्तर प्रदेश की शुरुआत की थी. मिशन उत्तर प्रदेश के तहत किसान नेता राकेश टिकैत भाजपा के खिलाफ चुनाव प्रचार करने की बात कह रहे थे. राकेश टिकैत से यह सवाल किया गया कि अब आंदोलन समाप्ति के बाद मिशन यूपी का क्या होगा तो टिकैत का कहना था कि उत्तर प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी उस दिन मिशन यूपी की रूपरेखा बता देंगे. हालांकि राकेश टिकैत का कहना है कि आंदोलन समाप्ति के बाद भी देश भर में महापंचायतों का दौर जारी रहेगा.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आंदोलन को समाप्त करने की घोषणा के बाद किसान आंदोलन अब समाप्ति की ओर बढ़ रहा है. गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसान अब घर लौटने की तैयारियों में जुटे हुए हैं. गाजीपुर बॉर्डर किसान आंदोलन का मुख्य केंद्र रहा. यहां किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत भी लगातार सुर्खियों में रहे. 11 दिसंबर यानी कल से आंदोलनकारी किसान गाजीपुर बॉर्डर से गांवों को लौटना शुरू हो जाएंगे, लेकिन राकेश टिकैत कल वापस नहीं लौटेंगे.

किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि कल से गाजीपुर बार्डर से किसान गांव के लिए निकलना शुरू कर देंगे. आने वाले दिनों में किसान नेता राकेश टिकैत हरियाणा में होने वाली दो बड़ी महापंचायतों में शामिल होंगे. रविवार को चंडीगढ़ में राकेश टिकैत एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिसके बाद राकेश टिकैत अमृतसर के दरबार साहिब में माथा टेकने के लिए जाएंगे. 14 दिसंबर की रात को किसान नेता राकेश टिकैत वापस गाज़ीपुर बॉर्डर पहुंचेंगे.

11 दिसंबर को घर नहीं जाएंगे राकेश टिकैत
राकेश टिकैत ने बताया कि गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का काफी सामान है. गाजीपुर मोर्चे पर किसानों के टेंट लगे हुए हैं जिनको हटाने में तीन से चार दिन का समय लगेगा. गाजीपुर बॉर्डर से तमाम किसानों के सुरक्षित घर पहुंचने के बाद 15 दिसंबर को हम घर वापस जाएंगे.

ये भी पढ़ें- किसान नेता बोले- 15 जनवरी को फिर से बैठक करेंगे किसान, मांगों की करेंगे समीक्षा



आंदोलन के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने मिशन उत्तर प्रदेश की शुरुआत की थी. मिशन उत्तर प्रदेश के तहत किसान नेता राकेश टिकैत भाजपा के खिलाफ चुनाव प्रचार करने की बात कह रहे थे. राकेश टिकैत से यह सवाल किया गया कि अब आंदोलन समाप्ति के बाद मिशन यूपी का क्या होगा तो टिकैत का कहना था कि उत्तर प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी उस दिन मिशन यूपी की रूपरेखा बता देंगे. हालांकि राकेश टिकैत का कहना है कि आंदोलन समाप्ति के बाद भी देश भर में महापंचायतों का दौर जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.