ETV Bharat / city

सरकार होश में न आई तो BJP नेताओं को घर से नहीं निकलने दिया जाएगा: राकेश टिकैत - लखीमपुर खीरी घटना पर राकेश टिकैत

उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में भाजपा समर्थकों और किसानों के बीच झड़प में चार किसानों की मौत हो गई है. इस मामले में राकेश टिकैत ने सरकार किसान के र्धर्य की और परीक्षा न ले. किसान मर सकता है पर डरने वाला नहीं है. सरकार होश में ना आई तो भाजपा के एक भी नेता को घर से नहीं निकलने दिया जाएगा.

Rakesh Tikait statement on Lakhimpur Kheri incident
लखीमपुर खीरी घटना पर राकेश टिकैत का बयान
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 8:55 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 9:49 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम से पहले किसानों और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि झड़प में करीब आधा दर्जन से ज्यादा किसानों को गंभीर चोटें आई हैं, वहीं दो किसानों की मौत हो गई. पुलिस बवाल शांत करने में जुटी है. वहीं मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है.

संयुक्त किसान मोर्चा सीतापुर के संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू ने बताया चार किसानों की मौत हो गई है. इस पूरे मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. वहीं मामले में किसान नेता राकेश टिकैत ने भी बयान जारी किया है.

राकेश टिकैत ने कहा 'लखीमपुर खीरी में हुई घटना बहुत ही दुखद है. इस घटना ने सरकार के क्रूर और अलोकतांत्रिक चेहरे को एक बार फिर उजागर कर दिया है. किसान आंदोलन को दबाने के लिए सरकार किस हद तक गिर सकती है. सरकार और सरकार में बैठे लोगों ने आज फिर बता दिया, लेकिन सरकार भूल रही है कि अपने हक के लिए हम मुगलों और फिरंगियों के आगे भी नहीं झुके. सरकार किसान के र्धर्य की और परीक्षा न ले'.

टिकैत ने कहा किसान मर सकता है पर डरने वाला नहीं है. सरकार होश में आए और किसानों के हत्यारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करे. किसानों से अपील है कि शांति बनाएं रखें, जीत किसानों की ही होगी. सरकार होश में ना आई तो भाजपा के एक भी नेता को घर से नहीं निकलने दिया जाएगा.

वहीं टिकैत ने ट्वीट कर लिखा, लखीमपुर खीरी नरसंहार में दोषी अजय टेनी व उसका बेटा मोनू टेनी 8 हत्याओं का दोषी है, साज़िश में शामिल केन्द्रीय राज्यमंत्री को तुरंत बर्खास्त कर बेटे सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम से पहले किसानों और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि झड़प में करीब आधा दर्जन से ज्यादा किसानों को गंभीर चोटें आई हैं, वहीं दो किसानों की मौत हो गई. पुलिस बवाल शांत करने में जुटी है. वहीं मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है.

संयुक्त किसान मोर्चा सीतापुर के संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू ने बताया चार किसानों की मौत हो गई है. इस पूरे मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. वहीं मामले में किसान नेता राकेश टिकैत ने भी बयान जारी किया है.

राकेश टिकैत ने कहा 'लखीमपुर खीरी में हुई घटना बहुत ही दुखद है. इस घटना ने सरकार के क्रूर और अलोकतांत्रिक चेहरे को एक बार फिर उजागर कर दिया है. किसान आंदोलन को दबाने के लिए सरकार किस हद तक गिर सकती है. सरकार और सरकार में बैठे लोगों ने आज फिर बता दिया, लेकिन सरकार भूल रही है कि अपने हक के लिए हम मुगलों और फिरंगियों के आगे भी नहीं झुके. सरकार किसान के र्धर्य की और परीक्षा न ले'.

टिकैत ने कहा किसान मर सकता है पर डरने वाला नहीं है. सरकार होश में आए और किसानों के हत्यारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करे. किसानों से अपील है कि शांति बनाएं रखें, जीत किसानों की ही होगी. सरकार होश में ना आई तो भाजपा के एक भी नेता को घर से नहीं निकलने दिया जाएगा.

वहीं टिकैत ने ट्वीट कर लिखा, लखीमपुर खीरी नरसंहार में दोषी अजय टेनी व उसका बेटा मोनू टेनी 8 हत्याओं का दोषी है, साज़िश में शामिल केन्द्रीय राज्यमंत्री को तुरंत बर्खास्त कर बेटे सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए.

Last Updated : Oct 3, 2021, 9:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.