नई दिल्ली/गाजियाबाद: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत आंदोलन के पहले दिन से ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर मौजूद हैं. टिकैत लगभग 10 महीने से बॉर्डर पर रह रहे हैं. पूरे देश में घूम रहे राकेश टिकैत किसान आंदोलन शुरू होने के बाद अपने गृह जिले मुजफ्फरनगर की सीमा में नहीं गए हैं. उन्होंने बिल वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं का प्राण लिया है.
वहीं रविवार सुबह किसान नेता राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर से किसान महापंचायत के लिए मुजफ्फरनगर रवाना हुए. टिकैत मुजफ्फरनगर तो पहुंचे लेकिन अपने घर नहीं गए. महापंचायत के समापन के बाद गाजीपुर बॉर्डर लौट आए. गाज़ीपुर बॉर्डर पहुंचने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा महापंचायत को सफल बनाने के लिए हम देशभर के किसानों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं.
ये भी पढ़ें: सुकेश चंद्रशेखर से बरामद आईफोन अब भी राज, पुलिस ने गुजरात FSL से मांगी मदद
मुजफ्फरनगर शहर में रहने वाले लोग जो ग्रामीण पृष्टभूमि में नहीं हैं उन्होंने भी देशभर से महापंचायत में शामिल होने आ रहे लोगों के लिए अपने घरों के दरवाजे खोल दिए. मुजफ्फरनगर के रेहड़ी और रिक्शा वालों ने भी महापंचायत में आने वाले किसानों की दिल खोलकर सेवा की है. टिकैत ने कहा कि कल मुजफ्फरनगर में किसानों की बड़ी जीत हुई है. महापंचायत में तकरीबन 20 लाख लोग शामिल हुए थे. यानी कि देश के 20 लाख परिवार पंचायत से जुड़े.
ये भी पढ़ें: DSGMC: को-ऑप्टेड मेंबर्स का चयन होगा दिलचस्प, छह उम्मीदवारों में से दो चुने जाएंगे
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि संयुक्त मोर्चे की महापंचायत सफल हुई है. महापंचायत का समापन कर अब हम गाज़ीपुर बॉर्डर वापस आ गए हैं. किसान आंदोलन को लेकर आगे की क्या कुछ रणनीति है इसको लेकर संयुक्त किसान मोर्चा जो भी फैसला लेगा उसका पालन किया जाएगा. आने वाले समय में देश भर में कहां-कहां किसान मोर्चा की महापंचायत होगी इसको लेकर भी जल्द जानकारी दी जाएगी.