ETV Bharat / city

किसानों को यूपी गेट आने से ना रोके पुलिस, वरना थानों में बांध देंगे पशु: राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन जारी रहेगा और आंदोलन के आगे की रणनीति जल्द किसान नेताओं से बातचीत कर तय की जाएगी. अगर बॉर्डर आने के दौरान किसानों को प्रताड़ित किया गया, तो थानों में पशु बांध देंगे.

rakesh tikait said on farmers protest
राकेश टिकैत
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 8:48 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राकेश टिकैत ने कहा किसानों का सोमवार को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन और यूपी गेट भूख हड़ताल सफल रही है. आज के प्रदर्शन और भूख हड़ताल से केंद्र सरकार को संदेश गया है कि किसान कमजोर नहीं है.

उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की बात जल्द सुननी चाहिए. आज नहीं तो दस दिन बाद किसानों की बात सरकार को सुननी पड़ेगी. किसान मांगे मनवाने के बाद ही अब वापस लौटेगा. शांतिपूर्ण तरीके से किसानों का आंदोलन जारी रहेगा.

राकेश टिकैत ने साफ कर दिया है कि उत्तर प्रदेश समेत अन्य प्रदेशों से दिल्ली यूपी बॉर्डर आने वाले किसानों को अगर पुलिस द्वारा बीच रास्ते में कहीं रोका जाता है, तो एनएच-9 पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. किसानों को दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर आने के दौरान प्रताड़ित किया गया, तो थानों में किसान अपने पशु बांध देंगे.

नई दिल्ली/गाजियाबादः भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राकेश टिकैत ने कहा किसानों का सोमवार को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन और यूपी गेट भूख हड़ताल सफल रही है. आज के प्रदर्शन और भूख हड़ताल से केंद्र सरकार को संदेश गया है कि किसान कमजोर नहीं है.

उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की बात जल्द सुननी चाहिए. आज नहीं तो दस दिन बाद किसानों की बात सरकार को सुननी पड़ेगी. किसान मांगे मनवाने के बाद ही अब वापस लौटेगा. शांतिपूर्ण तरीके से किसानों का आंदोलन जारी रहेगा.

राकेश टिकैत ने साफ कर दिया है कि उत्तर प्रदेश समेत अन्य प्रदेशों से दिल्ली यूपी बॉर्डर आने वाले किसानों को अगर पुलिस द्वारा बीच रास्ते में कहीं रोका जाता है, तो एनएच-9 पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. किसानों को दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर आने के दौरान प्रताड़ित किया गया, तो थानों में किसान अपने पशु बांध देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.