नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद किसान नेता राकेश टिकैत ने खुद इलाके की सफाई की. यहां पर बैरिकेड के आसपास झाड़ू लगाया. इसके साथ ही धारा-144 के लगाए गए बोर्ड पर जमी धूल को भी खुद साफ किया. राकेश टिकैत ने एक बार फिर एमएसपी और कानून वापसी की मांग को दोहराया है.
फूलों की खेती रखेंगे जारीराकेश टिकैत ने कहा कि भले ही सरकार की तरफ से राहों में कीलें बिछा दी गईं हो, लेकिन वह यहां पर फूलों की खेती जारी रखेंगे. राकेश टिकैत जैसे ही बैरिकेड के पास पहुंचे थे, उन्हें गंदगी नजर आई थी. इसके बाद सफाई कर्मी झाड़ू लेकर खुद ही साफ-सफाई शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि वह खुद ही साफ-सफाई करेंगे. जरा सी भी गंदगी उस जगह पर नहीं होने देंगे, जहां पर किसान आंदोलन चल रहा है.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली में फिर बढ़ रहा प्रदूषण, AQI 325 दर्ज किया