नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कई मुख्य चौराहों पर फास्ट फूड बेचने वाले ठेलों पर फूड सेफ्टी अधिकारी के निर्देशन में रेड की गई. यहां पर इस बात की जानकारी जुटाई गई कि जो समान ये बेच रहे हैं वो खाने योग्य है या नहीं.
खाने में गंदगी पाए जाने पर होगी कार्रवाई
कई पकोड़े वालों के पकोड़ों की गुणवत्ता सही नहीं पाई गई, तो कहीं गन्ने के जूस में गंदगी पाई गई. जिसे फूड सेफ्टी अधिकारियों के निर्देशन में नष्ट कर दिया गया. सभी चाट पकौड़े, गन्ने का जूस, लस्सी और अन्य खाने-पीने की चीजें बेचने वाले ठेले वालों को निर्देशित किया गया है कि अनहाइजीनिक तरीके से वो कोई भी सामान ना बेचें.
ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल उनको हिदायत देकर छोड़ दिया गया है. साथ ही इन सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं कि कहीं इनमें किसी तरह की मिलावट तो नहीं है. फूड सेफ्टी अधिकारी राजेश अगरोही के निर्देशन में कई टीमों ने इस तरह की रेड की.
किया जाता है चालान
चाट पकौड़े वालों पर रेड के दौरान उसमें मिलाने वाले पदार्थों को भी देखा गया कि कहीं कुछ ऐसा तो नहीं मिलाया जा रहा है जो खाने योग्य नहीं है. स्थानीय फूड सेफ्टी अधिकारियों का कहना है कि ऐसी रेड लगातार चलती रहेगी. समय-समय पर गलत सामान बेचने वालों पर जुर्माना भी किया जाता है, लेकिन अब इससे ज्यादा सख्ती होगी.