नई दिल्ली/गाजियाबाद: समाजवादी पार्टी (सपा) के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी ने गुरुवार को कार्यभार संभाला. इस दौरान गाजियाबाद के राजनगर स्तिथ समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. राहुल चौधरी को महानगर अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल दिखा. पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जमकर जश्न मनाया.
'मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता पर किया विश्वास'
नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी ने कहा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने तीसरी बार मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता पर विश्वास कर महानगर अध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है.
'आने वाला समय समाजवादी पार्टी का है'
उन्होंने कहा कि पूरे गाजियाबाद में राहुल चौधरी और राशिद मालिक जोकी जिलाध्यक्ष है. दोनों की जोड़ी ऐसे प्रचलित है जैसे राम और रहीम की जोड़ी हो. आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी ने कहा कि आने वाला समय समाजवादी पार्टी का है. वे पूरी टीम के साथ मिलकर गाजियाबाद की सभी पांचों विधानसभा सीटों पर समाजवादी परचम फहराएंगे.
ये लोग रहें मौजूद
गौरतलब है कि इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष साजिद हुसैन, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मुन्नी, पूर्व डिप्टी मेयर आदिल मलिक, अबुल हसन, शिवचरण चौहान, एडवोकेट हरेंद्र कसाना, एडवोकेट चौधरी, मनमोहन शर्मा, नवीन शर्मा समेत भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.