नई दिल्ली/गाजियाबाद: हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर देशभर के लोगों में आक्रोश है. गाजियबाद नगर निगम मुख्यालय के बाहर सफाई कर्मियों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
नगर निगम सफाई कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले हजारों सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम का घेराव कर हाथरस की बेटी के साथ हैवानियत करने वाले हैवानो को जल्द फांसी पर चढ़ाने की मांग की. इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. सफाई कर्मचारियों का कहना था कि महिलाओं को सुरक्षा देने में प्रदेश सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है. सफाई कर्मचारियों ने कहा कि आज संकेतिक हड़ताल की गई, अगर जल्द मांगों को नहीं माना जाता है तो उसके खिलाफ रणनीति बनाकर आगे एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
आरोपियों को फांसी देने की मांग
नगर निगम सफाई कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन भेज अपनी मांगों को रखा. सफाई कर्मचारियों की मुख्य मांग है कि दोषियों को फांसी की सजा और हाथरस के जिलाधिकारी और उप-जिलाधिकारी की सेवा समाप्त कर कानूनी कार्रवाई की जाए. सफाई कर्मचारियों के प्रदर्शन को देखते हुए निगम मुख्यालय पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी.