नई दिल्ली/गाजियाबाद. आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी फिल्म पानीपत रिलीज के कुछ दिन बाद ही विवादों में घिरती नजर आ रही है. मंगलवार को गाजियाबाद में भारी संख्या में लोगों ने पानीपत फिल्म के खिलाफ जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर फिल्म को बैन कराने की मांग की है.
प्रदर्शनकारियों कहना है कि फिल्म में महाराजा सूरजमल के किरदार को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा जिस तरह का किरदार इस फिल्म में महाराजा सूरजमल का दर्शाया गया है वास्तविक जीवन में वह बिल्कुल इसके विपरीत है. महाराजा सूरजमल एक महान व्यक्ति और एक महान योद्धा थे. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि निर्माता और निर्देशक ने लोकप्रियता हासिल करने के लिए उनके किरदार को धूमिल किया है.
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर फिल्म को तत्काल बंद कराने की मांग की है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगों को जिला प्रशासन गंभीरता से नहीं लेता है तो वह स्वयं सिनेमा हाल में घुसकर फिल्म को बैन कराएंगे.