नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के घंटाघर को इस शहर का दिल कहा जाता है. जहां आज प्रियंका गांधी पहुंचने वाली है. आइए जानते हैं जानते हैं क्यों इतना अहम है गाजियाबाद का घंटाघर.
जानें क्या है घंटाघर का महत्व
गाजियाबाद का घंटाघर वह सेंट्रल पॉइंट है जिसे गाजियाबाद शहर का हर एक नागरिक जानता है. यहां पर शहीद भगत सिंह की मूर्ति लगी हुई है. इस शहर की अगर बात करें तो कभी यहां चार गेट हुआ करता था. दिल्ली गेट, डासना गेट, सिहानी गेट और जवाहर गेट. घंटाघर हिस्सा जवाहर गेट के बिल्कुल नीचे बसा हुआ है. समय के साथ इलाके का माहौल और आकार दोनों ही बदल गया. घंटाघर के पास ही रेलवे स्टेशन है.
इलाके में रहती है काफी भीड़
घंटा घर और उसके आसपास अमूमन काफी भीड़ रहती है. जवाहर गेट के ठीक नीचे की तरफ गोल धारा बनाकर शहीद स्थल बनाया गया है. उसी के बीचो-बीच शहीद भगत सिंह की मूर्ति लगी है. जहां आज प्रियंका गांधी माल्यार्पण करेंगी.
इन रास्तों से गुजरेंगी प्रियंका गांधी
जिन इलाकों से प्रियंका गांधी गुजरेगी उन इलाकों में काफी तंग गलियां हैं. इनमें डासना गेट, रमते राम रोड, जटवाड़ा और मालीवाडा जैसे इलाके शामिल हैं. इस बीच घंटाघर के पास की चोपला मार्केट के बीचों-बीच बने हनुमान मंदिर पर भी जाएंगी.