ETV Bharat / city

मेयर आशा शर्मा ने लिया छठ घाट का जाएजा, अगर परमिशन मिली तभी होगा कार्यक्रम - State government

गाजियाबाद में छठ पूजा के लिए जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. इसी के तहत मेयर आशा शर्मा ने हिंडन नदी स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया. उनका कहना है कि गाजियाबाद में 52 घाटों पर पानी और बिजली की व्यवस्था का कार्य पूरा कराया जा रहा है. सरकार से इजाजत मिलने के बाद ही ये तय हो पाएगा कि घाटों पर छठ पूजा हो पाएगी या नहीं.

Chhath Puja
मेयर ने छठ घाट का निरीक्षण किया.
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 5:25 PM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा ने हिंडन नदी स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया. उनका कहना है कि गाजियाबाद में 52 घाट हैं, जिन पर छठ पूजा के लिए तैयारी पूरी की जा रही है. हालांकि सरकार से मिलने वाली फाइनल परमिशन के बाद ही ये तय हो पाएगा कि घाटों पर छठ पूजा हो पाएगी या नहीं. लेकिन घाटों पर पानी और बिजली की व्यवस्था का कार्य पूरा कराया जा रहा है. इस बारे में रविवार को संबंधित समिति के लोगों के साथ मिलकर रूपरेखा भी तैयार की गई.

मेयर ने हिंडन नदी स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया

मेयर की निगरानी में हुई साफ-सफाई

मेयर शर्मा ने अपनी निगरानी में साफ-सफाई कराई और खुद भी छठ घाट पर झाड़ू लगाया. इस दौरान उन्होंने सभी को त्योहारों की बधाई भी दी. अधिकारियों से भी उन्होंने इस विषय में बात की. सभी घाटों पर व्यवस्था पूरी की जाए इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है. हालांकि परमिशन नहीं मिली तो कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पाएगा. इसलिए सभी व्रतियों को घर में ही छठ पूजा कार्यक्रम करना पड़ेगा. अभी राज्य सरकार की गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है, जिससे पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी.


कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से होगा पालन

अगर घाटों पर छठ पूजा कार्यक्रम आयोजित होते हैं तो उसको लेकर कोरोना संबंधी दिशा-निर्देश का पूरी तरह से पालन होगा. रूपरेखा तैयार करते वक्त इसी बात को मुख्य रूप से रखा गया. गाजियाबाद में हिंडन नदी का घाट मुख्य छठ घाट है. बीते सालों में हर साल यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु छठ पूजा कार्यक्रम का हिस्सा बनते आये हैं.

गाजियाबाद: गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा ने हिंडन नदी स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया. उनका कहना है कि गाजियाबाद में 52 घाट हैं, जिन पर छठ पूजा के लिए तैयारी पूरी की जा रही है. हालांकि सरकार से मिलने वाली फाइनल परमिशन के बाद ही ये तय हो पाएगा कि घाटों पर छठ पूजा हो पाएगी या नहीं. लेकिन घाटों पर पानी और बिजली की व्यवस्था का कार्य पूरा कराया जा रहा है. इस बारे में रविवार को संबंधित समिति के लोगों के साथ मिलकर रूपरेखा भी तैयार की गई.

मेयर ने हिंडन नदी स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया

मेयर की निगरानी में हुई साफ-सफाई

मेयर शर्मा ने अपनी निगरानी में साफ-सफाई कराई और खुद भी छठ घाट पर झाड़ू लगाया. इस दौरान उन्होंने सभी को त्योहारों की बधाई भी दी. अधिकारियों से भी उन्होंने इस विषय में बात की. सभी घाटों पर व्यवस्था पूरी की जाए इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है. हालांकि परमिशन नहीं मिली तो कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पाएगा. इसलिए सभी व्रतियों को घर में ही छठ पूजा कार्यक्रम करना पड़ेगा. अभी राज्य सरकार की गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है, जिससे पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी.


कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से होगा पालन

अगर घाटों पर छठ पूजा कार्यक्रम आयोजित होते हैं तो उसको लेकर कोरोना संबंधी दिशा-निर्देश का पूरी तरह से पालन होगा. रूपरेखा तैयार करते वक्त इसी बात को मुख्य रूप से रखा गया. गाजियाबाद में हिंडन नदी का घाट मुख्य छठ घाट है. बीते सालों में हर साल यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु छठ पूजा कार्यक्रम का हिस्सा बनते आये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.