ETV Bharat / city

गाजियाबाद: साहिबाबाद सब्जी मंडी में PRD जवानों ने युवक को पीटा, वीडियो वायरल - पिटाई का वीडियो वायरल

गाजियाबाद के साहिबाबाद सब्जी मंडी में प्रांतीय रक्षा दल के जवानों ने एक युवक को पीट दिया. इस पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है. बता दें कि युवक पर आरोप था कि इसने मंडी समिति की परमिशन के बगैर अपना ठिया लगा लिया था जिसपर यह कार्रवाई की गई है.

PRD jawans beat up youth in Sahibabad vegetable market
PRD के जवानों ने पीटा युवक
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 8:33 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के साहिबाबाद सब्जी मंडी से PRD यानी प्रांतीय रक्षा दल के जवानों की बर्बरता का लाइव वीडियो वायरल हुआ है. यहां पर एक युवक को ये जवान डंडे से पीट रहे थे. बीच-बचाव में आने वाले दूसरे युवक को भी पीटा गया. वीडियो में दोनों युवक बाद में अपने शरीर पर डंडे से बने बर्बरता के निशानों को भी दिखाते हैं. पूरा मामला बेहद चौंकाने वाला है. दरअसल PRD में कार्यरत ये जवान मंडी समिति के सुरक्षा में तैनात हैं.

PRD के जवानों ने पीटा युवक



युवक ने बिना परमिशन लगाया ठिया


युवक पर आरोप था कि इसने मंडी समिति की परमिशन के बगैर अपना ठिया लगा लिया था लेकिन आरोप है कि उसे समझाने की बजाय उसके सामान को PRD जवानों ने रोड पर फेंक दिया. जब युवक ने इस बात का विरोध किया तो उस पर डंडों की बरसात कर दी गई. इसी दौरान मंडी में मौजूद लोगों ने वीडियो भी बना लिया. बीच-बचाव में आने वाला युवक भी PRD जवानों के डंडे से घायल हो गया. जब जवान से इस बारे में पूछा गया तो वो आरोपों से इनकार करने लगा.



युवक को दिया गया प्राथमिक उपचार

मामला मंडी समिति परिसर से सामने आया है लेकिन मंडी समिति परिसर के लोग फिलहाल मामले पर खामोश हैं. वहीं लिंक रोड पुलिस का कहना है कि मामले में शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. पीड़ित से बात करने की कोशिश की जा रही है. वीडियो के वायरल होने के बाद मंडी में हड़कंप मचा हुआ है. इस बीच युवक को प्राथमिक उपचार दिया गया है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के साहिबाबाद सब्जी मंडी से PRD यानी प्रांतीय रक्षा दल के जवानों की बर्बरता का लाइव वीडियो वायरल हुआ है. यहां पर एक युवक को ये जवान डंडे से पीट रहे थे. बीच-बचाव में आने वाले दूसरे युवक को भी पीटा गया. वीडियो में दोनों युवक बाद में अपने शरीर पर डंडे से बने बर्बरता के निशानों को भी दिखाते हैं. पूरा मामला बेहद चौंकाने वाला है. दरअसल PRD में कार्यरत ये जवान मंडी समिति के सुरक्षा में तैनात हैं.

PRD के जवानों ने पीटा युवक



युवक ने बिना परमिशन लगाया ठिया


युवक पर आरोप था कि इसने मंडी समिति की परमिशन के बगैर अपना ठिया लगा लिया था लेकिन आरोप है कि उसे समझाने की बजाय उसके सामान को PRD जवानों ने रोड पर फेंक दिया. जब युवक ने इस बात का विरोध किया तो उस पर डंडों की बरसात कर दी गई. इसी दौरान मंडी में मौजूद लोगों ने वीडियो भी बना लिया. बीच-बचाव में आने वाला युवक भी PRD जवानों के डंडे से घायल हो गया. जब जवान से इस बारे में पूछा गया तो वो आरोपों से इनकार करने लगा.



युवक को दिया गया प्राथमिक उपचार

मामला मंडी समिति परिसर से सामने आया है लेकिन मंडी समिति परिसर के लोग फिलहाल मामले पर खामोश हैं. वहीं लिंक रोड पुलिस का कहना है कि मामले में शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. पीड़ित से बात करने की कोशिश की जा रही है. वीडियो के वायरल होने के बाद मंडी में हड़कंप मचा हुआ है. इस बीच युवक को प्राथमिक उपचार दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.