नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी के साथ-साथ NCR की हवा भी खतरनाक होती जा रही है. डार्क रेड जोन में गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर पहुंच गया है. दिल्ली एनसीआर में सबसे प्रदूषित शहर इस वक्त गाजियाबाद है.
बीते दिनों गाज़ियाबाद के प्रदूषण स्तर में गिरावट देखने को मिली थी लेकिन मंगलवार को गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. आज गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर डार्क रेड जोन में पहुंच गया है. बड़े हुए प्रदूषण स्तर से शहर वासियों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी महसूस हो रही है. गाजियाबाद में सबसे प्रदूषित इलाका वसुंधरा है यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 456 दर्ज किया गया है.
एयर क्वालिटी इंडेक्स
- वसुंधरा,गाजियाबाद: 456
- इंदिरापुरम, गाजियाबाद: 445
- संजय नगर, गाजियाबाद: 443
- लोनी, गाजियाबाद: 450
मंगलवार को गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी देखने को मिली है
दिल्ली एनसीआर में सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद
- दिल्ली: 420
- नोएडा: 438
- ग्रेटर नोएडा
- गुरुग्राम: 396
- गाजियाबाद: 448
गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर आज 456 एक्यूआई दर्ज किया गया है. ये स्तर ऐसे ही बना हुआ है. बढ़ते प्रदूषण से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है.