नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के प्रदूषण में आज बढ़ोतरी दर्ज की गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो गाज़ियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 175 दर्ज किया गया है. जबकि लोनी इलाके के प्रदूषण स्तर की बात करें तो यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स जनपद में सबसे अधिक दर्ज किया गया है. लोनी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 217 दर्ज किया गया है. जो कि खराब श्रेणी में है.
ग़ाज़ियाबाद के प्रदूषण स्तर पर नज़र डालें तो इंदिरापुरम का AQI 145, वसुंधरा की 169, संजय नगर का 170, लोनी का 217 है. वहीं सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली-NCR में सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण संबंधी अध्ययन के लिए आईआईटी कानपुर के साथ करार
वहीं NCR के प्रदूषण स्तर पर नजर डालें तो गुरुग्राम का AQI 124, ग्रेटर नोएडा का 150, नोएडा का 137, दिल्ली का 135 और गाजियाबाद का 176 है. एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप