नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक किए गए लॉकडाउन के मद्देनजर मुरादनगर के मलिक नगर चौराहे पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है, जिसमें बिना वजह घर से बाहर निकले बाइक और कार चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
प्रदेश सरकार ने कोविड-19 और संचारी रोगों के संक्रमण को रोकने और पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य जागरूकता के लिए तीन दिनों तक लाॅकडाउन का ऐलान किया है, शुक्रवार की रात से सोमवार सुबह तक पूरे प्रदेश में समस्त कार्यालय, सभी शहरी, ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी और व्यावसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहेंगे.
इस दौरान 10 से 12 जुलाई तक पूरे प्रदेश में सफाई, स्वच्छता व स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए बड़ा अभियान चलेगा. इस लाॅकडाउन को लेकर संपूर्ण भारत देश में हुए प्रथम लाॅकडाउन की तरह ही नियम रहेंगे, जिस पर घर से अनावश्यक रूप बाहर निकलने वालों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
पुलिस दिखी सतर्क
मुरादनगर के मशहूर मलिक नगर चौराहे पर पुलिस तैनात है, जहां पर बाइक और कारों से आने जाने वाले लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है और जो लोग अनावश्यक वजह से या बिना मास्क के घर से बाहर निकले हैं, उन पर कार्रवाई की जा रही है.
काटा जा रहा चालान
ईटीवी भारत को मलिक नगर के चौराहे पर लॉकडाउन को लेकर चेकिंग अभियान चला रहे मुरादनगर के कस्बा चौकी प्रभारी निरंजन सिंह सिरोही ने बताया कि अब तक बिना वजह घर से बाहर निकलने वाले बाइक और कार चालकों के 10 चालान किए गए हैं. इसके साथ ही अनावश्यक रूप से बिना मास्क के सड़कों पर जा रहे 5 लोगों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई की गई है.