नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के मसूरी में कैब ड्राइवर मर्डर केस का खुलासा हो गया है. 4 पढ़े-लिखे युवकों ने महज 2300 रुपये के लिए कैब ड्राइवर की हत्या की थी. बीती 1 सितंबर को मसूरी के जंगल में कैब ड्राइवर शिवम की लाश मिली थी. मामले में जब गिरफ्तारी हुई है तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.
टैक्सी किराये का विवाद हत्या की वजह
गाजियाबाद के ही विजय नगर के रहने वाले शिवम ने 30 अगस्त को बिजनौर की ट्रैवल बुकिंग ली थी. चार युवकों ने शिवम की कैब बुक की थी, लेकिन उसके बाद से शिवम का कुछ पता नहीं चला था.
1 सितंबर को मसूरी के जंगल में शिवम की लाश मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. लाश वाली जगह से थोड़ी दूरी पर ही शिवम की कैब भी बरामद हो गई. अब मामले में आज पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये चारों आरोपी गाजियाबाद के कविनगर इलाके के रहने वाले हैं.
आरोपियों कबूल किया गुनाह
पुलिस के मुताबिक चारों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने शिवम की कैब बुक की थी. रास्ते में किराए को लेकर विवाद हो गया था. इसी विवाद में शिवम की चारों युवकों ने हत्या कर दी और लाश को जंगल में फेंक दिया. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि विवाद महज 2300 रुपये का था. इस वारदात से एक बार फिर साफ हो गया है कि थोड़े से रुपयों के लिए भी एनसीआर में लोग हत्या करने से परहेज नहीं कर रहे हैं.