नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: पुलिस ने गैंगस्टर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, जिसके तहत कोतवाली इलाके के 5 गैंगस्टर मुल्जिमों की करीब 15 करोड़ की संपत्ति पुलिस और प्रशासन ने जप्त कर ली है. साल 2019 में शहर कोतवाली इलाके में मनीष नाम के व्यक्ति की हत्या के मामले में पांचों आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की गई थी. जिसके तहत आरोपियों के प्लॉट और संपत्ति की आज कुर्की की गयी है.
चिन्हित की जा रही हैं तमाम संपत्तियां
गैंगस्टर एक्ट के सभी आरोपियों की संपत्ति पूर्व से ही चिन्हित की जा रही है. इससे पहले मोदीनगर के एक बड़े गैंगस्टर का पूरा फार्म हाउस कुर्क किया गया था. कौशांबी में भी एक बड़े गैंगस्टर के बंगले की कुर्की पुलिस ने की थी. मुरादनगर में भी पुलिस ने ऐसी ही बड़ी कार्रवाई अमल में लाकर अपराधियों पर नकेल कसने का काम किया था. इसलिए चंद महीनों में कई गैंगस्टर एक्ट के मुलजिमों पर बड़ी कार्रवाई हो रही है.