नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में मसूरी पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री पर छापेमारी करके,भारी मात्रा में केमिकल युक्त नकली शराब बरामद की है. मामले में छह आरोपी पकड़े गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि इस शराब को ग्राम पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के लिए तैयार किया जा रहा था.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: फ्लैट में चल रहा था ऑनलाइन कैसीनो और सट्टा, दो गिरफ्तार
आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है. हैरत की बात ये है कि मौके से कुछ ऐसी शराब की बोतलें मिली है, जो नामी कंपनियों की शराब की बोतलों से मिलती-जुलती हैं. इसके अलावा कुछ बारकोड स्टीकर मिले हैं, जिससे नकली शराब की बोतलों को असली जैसा दर्शाया जा सके. मौके से भारी मात्रा में केमिकल के अलावा शराब बनाने के उपकरण भी पकड़े गए हैं. ये केमिकल युक्त शराब अगर मार्केट में आ जाती, तो इसे पीने वाले लोगों की जिंदगी खतरे में आ सकती थी.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद : भाई ने दूसरे भाई के परिवार पर किया लाठी-डंडों से हमला, वीडियो वायरल
कई आरोपी मौके से फरार
भले ही मौके से ही आरोपियों को पकड़ा गया है, लेकिन कई आरोपियों के मौके से फरार होने की भी आशंका है जिनकी तलाश की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह केमिकल कहां से लाया जा रहा था. बड़े-बड़े ड्रमों में केमिकल बरामद किया गया है, और इसे लाने के लिए काफी मशक्कत की जाती होगी. ऐसे में यह साफ है कि कोई बड़ा गैंग इसके पीछे है.