नई दिल्ली/गाजियाबाद : एंजल मॉल में अवैध रूप से हुक्का बार चल रहा था. हुक्का बार में 50 से ज्यादा लड़के-लड़कियां मौजूद थे. एडीएम सिटी और एसपी सिटी की टीम ने मौके पर छापेमारी की, जिसके बाद सभी लड़के-लड़कियों को हिरासत में ले लिया गया है.
मॉल संचालक और हुक्का बार पर भी कार्रवाई की जा रही है. हुक्का बार से जुड़े कर्मियों को भी हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि यहां पर जमकर शराब परोसी जा रही थी. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए डांस भी हो रहा था.
सैनिटाइजर की जगह छलकाए जा रहे थे जाम
मौके पर जब पुलिस पहुंची तो नजारा काफी हैरान कर देने वाला था. सैनिटाइजर की व्यवस्था तो छोड़िए, यहां पर सिर्फ और सिर्फ शराब के जाम छलकाए जा रहे थे. तेज आवाज में म्यूजिक बज रहा था, लेकिन हुक्का बार को साउंडप्रूफ तरीके से बंद किया गया था ताकि अंदर की आवाज बाहर ना जा सके. जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से यहां पर हुक्का बार चल रहा था और शराब भी परोसी जा रही थी.
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
जिस जगह एंजल मॉल है, वहां से थोड़ी ही दूरी पर कौशांबी पुलिस चौकी है. ऐसे में आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि अवैध धंधा करने वालों को पुलिस का कोई डर नहीं था. हालांकि मुखबिर की सूचना से पुलिस को पूरी पुख्ता जानकारी मिली. इसके बाद प्रशासन और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारा और जानकारी सही पाई गई.