नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना काल के दौरान गाजियाबाद में पारा 45 डिग्री पर पहुंच गया है. मई के महीने में गर्मी ने कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ज्यादातर लोग आग जैसी झुलस रही गर्मी में घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा मुश्किल पुलिसकर्मियों के लिए हो रही है. जिन्हें इस दौरान ड्यूटी करनी है. क्योंकि उन्हें रोड पर लॉकडाउन का पालन करवाना है.
अभी और बढ़ सकती है गर्मी
मौसम के विशेषज्ञ बता रहे हैं कि गर्मी अभी आने वाले दिनों में भी सता सकती है. इससे साफ तौर पर कहा जा सकता है कि पुलिसकर्मियों की मुश्किलें आने वाले दिनों में और ज्यादा बढ़ेगीं. जो लोग ऑफिस के भीतर बैठकर काम करते हैं. गर्मी में उनसे ज्यादा मुश्किल फील्ड में काम करने वाले लोगों के लिए होती है. रास्ते में जहां तहां पानी मिल जाए, तो उनके लिए राहत होती है.