ETV Bharat / city

EXCLUSIVE: गौरव चंदेल हत्याकांड में CCTV से मिला सुराग - Noida Police

पुलिस का कहना है कि गौरव की गाड़ी को गाजियाबाद में छोड़ने के बाद बदमाश लूटी हुई गाड़ी से भागे थे. दूसरी गाड़ी को भी गाजियाबाद के कविनगर से ही लूटा गया था. सीसीटीवी में ये दूसरी गाड़ी नजर आई है.

Gaurav Chandel Murder Case
गौरव चंदेल हत्याकांड
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 1:23 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 2:59 PM IST

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: नोएडा के चर्चित गौरव चंदेल मर्डर मामले में नोएडा पुलिस, गाजियाबाद जिले को भी खंगाल रही है. जांच में गाजियाबाद का नाम कई जगह सामने आया है. आपको बता दें कि 2 दिन पहले गौरव चंदेल की गाड़ी भी गाजियाबाद के आकाश नगर से बरामद की गई थी.

गौरव चंदेल हत्याकांड

लूटी गई गाड़ी से भागे थे बदमाश
अब खुलासा हुआ है कि गौरव की गाड़ी को गाजियाबाद में छोड़ने के बाद बदमाश लूटी हुई गाड़ी से भागे थे. दूसरी गाड़ी को भी गाजियाबाद के कविनगर से ही लूटा गया था. सीसीटीवी में ये दूसरी गाड़ी नजर आई है. गौरव चंदेल की गाड़ी को छोड़ने के लिए बदमाशों ने कविनगर से टियागो गाड़ी लूटी थी. इस कार को लूटने के लिए चिराग नाम के युवक को गाड़ी समेत अगवा भी किया गया था. पहले मामले में पुलिस अर्टिगा गाड़ी पर शक कर रही थी.

लूटी गई टियागो गाड़ी का CCTV आया सामने

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि बदमाश जब गौरव की गाड़ी छोड़ने आए थे, उस समय का सीसीटीवी हमारे पास है, गौरव की गाड़ी के पीछे बदमाशों की लूटी हुई टियागो गाड़ी भी देखी जा सकती है. जांच के दौरान नोएडा पुलिस ने गाजियाबाद जिले से 50 से ज्यादा सीसीटीवी कब्जे में लिए हैं. इसमें दिख रही 10 से ज्यादा गाड़ियां पुलिस के रडार पर हैं.

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: नोएडा के चर्चित गौरव चंदेल मर्डर मामले में नोएडा पुलिस, गाजियाबाद जिले को भी खंगाल रही है. जांच में गाजियाबाद का नाम कई जगह सामने आया है. आपको बता दें कि 2 दिन पहले गौरव चंदेल की गाड़ी भी गाजियाबाद के आकाश नगर से बरामद की गई थी.

गौरव चंदेल हत्याकांड

लूटी गई गाड़ी से भागे थे बदमाश
अब खुलासा हुआ है कि गौरव की गाड़ी को गाजियाबाद में छोड़ने के बाद बदमाश लूटी हुई गाड़ी से भागे थे. दूसरी गाड़ी को भी गाजियाबाद के कविनगर से ही लूटा गया था. सीसीटीवी में ये दूसरी गाड़ी नजर आई है. गौरव चंदेल की गाड़ी को छोड़ने के लिए बदमाशों ने कविनगर से टियागो गाड़ी लूटी थी. इस कार को लूटने के लिए चिराग नाम के युवक को गाड़ी समेत अगवा भी किया गया था. पहले मामले में पुलिस अर्टिगा गाड़ी पर शक कर रही थी.

लूटी गई टियागो गाड़ी का CCTV आया सामने

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि बदमाश जब गौरव की गाड़ी छोड़ने आए थे, उस समय का सीसीटीवी हमारे पास है, गौरव की गाड़ी के पीछे बदमाशों की लूटी हुई टियागो गाड़ी भी देखी जा सकती है. जांच के दौरान नोएडा पुलिस ने गाजियाबाद जिले से 50 से ज्यादा सीसीटीवी कब्जे में लिए हैं. इसमें दिख रही 10 से ज्यादा गाड़ियां पुलिस के रडार पर हैं.

Intro:गाज़ियाबाद। नोएडा के चर्चित गौरव चंदेल मामले में नोएडा पुलिस, गाजियाबाद जिले को भी खंगाल रही है। जांच में गाजियाबाद का नाम कई जगह सामने आया है। आपको बता दें, 2 दिन पहले गौरव चंदेल की गाड़ी भी गाजियाबाद के आकाश नगर से बरामद की गई थी।


Body:लूटी गई गाड़ी से भागे थे बदमाश

अब खुलासा हुआ है कि गौरव की गाड़ी को गाजियाबाद में छोड़ने के बाद, बदमाश लूटी हुई गाड़ी से भागे थे। दूसरी गाड़ी को भी गाजियाबाद के कविनगर से ही लूटा गया था। सीसीटीवी में ये दूसरी गाड़ी नजर आई है।
गौरव चंदेल की गाड़ी को छोड़ने के लिए बदमाशों ने कविनगर से टियागो गाड़ी लूटी थी। इस कार को लूटने के लिए चिराग नाम के युवक को गाड़ी समेत अगवा भी किया गया था। गौरव की गाड़ी छोड़ने के बाद बदमाश टियागो गाड़ी से फरार हुए थे। पहले मामले में पुलिस अर्टिगा गाड़ी पर शक कर रही थी।


बाइट कलानिधि नैथानी एसएसपी गाजियाबाद


लूटी गई टियागो गाड़ी का सीसीटीवी हमारे पास

बदमाश जब गौरव की गाड़ी छोड़ने आए थे, उस समय का सीसीटीवी हमारे पास है। गौरव की गाड़ी के पीछे बदमाशों की लूटी हुई टियागो गाड़ी भी देखी जा सकती है।

Conclusion:नोएडा पुलिस ले गई 50 सीसीटीवी

जांच के दौरान नोएडा पुलिस ने गाजियाबाद जिले से 50 से ज्यादा सीसीटीवी कब्जे में लिए हैं। इसमें दिख रही 10 से ज्यादा गाड़ियां पुलिस के रडार पर है
Last Updated : Jan 17, 2020, 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.