नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए मेरठ के आईजी आलोक कुमार ने गाजियाबाद पुलिस के साथ मिलकर एक बड़ी पहल की है. मेरठ आईजी और गाजियाबाद पुलिस ने सड़क नियमों और कांवड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहनों पर जाने वाले कांवड़ियों को हेलमेट और रिफ्लैक्टर जैकेट बांटे.
कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए बड़ी पहल
मेरठ के आईजी आलोक कुमार और तमाम पुलिस अधिकारियों नें सड़क सुरक्षा के लिहाज से कांवड़ियों की सेवा में उन्हे हेलमेट और रिफ्लैक्टर जैकेट पहनाए. आईजी का कहना है कि सड़क नियमों और कांवड़ियों की सुरक्षा के लिहाज से पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने हेलमेट और रिफ्लैक्टर जैकेट देने की एक बड़ी पहल की है, जो जिंदगी के लिए बेहद जरूरी है.
आलोक कुमार ने ये भी कहा की पुलिस महकमा और प्रशासन सामाजिक कार्यो के लिए हमेशा आगे रहता है. भविष्य में भी एसे कार्यक्रम चलते रहेगें. इस पहल के जरिए आम लोगों को भी ट्रैफिक नियमों को मानने के लिए जागरूक किया जा रहा है.