ETV Bharat / city

गौरव चंदेल मामले में था आशु जाट का हाथ, सही साबित हुई ईटीवी भारत की खबर

गौरव चंदेल की हत्या जिस तरह से अंजाम दी गई, आशु जाट के मिर्ची गैंग के वारदात अंजाम देने का तरीका भी उसी वारदात से मिलता-जुलता है. हमने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि गौरव चंदेल हत्याकांड में मिर्ची गैंग का हाथ हो सकता है. पुलिस ने भी अब इस बात की तस्दीक कर दी है.

Gaurav Chandel murder case
गौरव चंदेल हत्या कांड
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 10:12 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गौरव चंदेल मर्डर केस में ईटीवी भारत की रिपोर्ट सबसे सटीक साबित हुई है. हमने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि गौरव चंदेल हत्याकांड में मिर्ची गैंग का हाथ हो सकता है. हमारी इस खबर पर मिर्ची गैंग के गुर्गे की गिरफ्तारी से मुहर लग गई है. हालांकि मामले में अभी भी आशु जाट फरार है, जिसके घर ईटीवी भारत की टीम पहुंची थी.

गौरव चंदेल हत्या कांड

17 जनवरी को दिखाई थी खबर
गौरव चंदेल हत्याकांड में जब तमाम जगहों पर पुलिस सुराग खंगाल रही थी, उस समय ईटीवी भारत उस बदमाश के घर पहुंच गया था, जो मिर्ची गैंग का सरगना है. पुलिस ने भी अब इस बात की तस्दीक कर दी है कि मामले में मिर्ची गैंग का हाथ है. मिर्ची गैंग के सरगना आशु जाट की तलाश हो रही है. आशु जाट के गुर्गे और आशु की पत्नी को फिलहाल गिरफ्तार किया गया है.

Gaurav Chandel murder case
गौरव चंदेल हत्या कांड

ईटीवी भारत ने दिखाई थी ये ख़बर

गौरव चंदेल हत्याकांड: जिस खूंखार बदमाश आशु पर है शक, उसके घर पहुंची ETV Bharat की टीम

आशु जाट के घर पसरा सन्नाटा
गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के काजीपुरा में रहने वाले आशु जाट के घर सन्नाटा पसरा है. यहां पर ईटीवी भारत पहुंचा. इलाके में माहौल काफी संवेदनशील है. आशु जाट के परिवार के कई अन्य सदस्य भी जेल में है. उसके घर की कुर्की कुछ समय पहले ही की गई थी.

गाजियाबाद के मसूरी थाने में आशु जाट का फोटो लगाया गया है. वह एक वांटेड बदमाश है. अलग-अलग जिलों से आशु जाट पर 2 लाख का इनाम घोषित है. गाजियाबाद ही नहीं, बल्कि कई अन्य जिलों की पुलिस उसकी तलाश कर रही है.


वारदात अंजाम देने का तरीका
गौरव चंदेल की हत्या जिस तरह से अंजाम दी गई, आशु जाट के मिर्ची गैंग के वारदात अंजाम देने का तरीका भी उसी वारदात से मिलता-जुलता है. जहां गौरव चंदेल की गाड़ी छोड़ी गई थी,उससे कुछ किलोमीटर पर ही आशु जाट का घर है. यह सभी बातें इस तरफ इशारा कर रही थी कि मामले में आशु के गैंग का ही हाथ है.

2009 से खुली हिस्ट्री शीट
जुर्म की दुनिया में आशु जाट 2009 में आया. उसकी हिस्ट्री शीट भी मसूरी थाने में तभी खुल गई थी. तब से लेकर अब तक उसने कई हत्या के मामलों को अंजाम दिया है. महज 2 हज़ार के लिए भी वह गोली मार देता है. हापुड़ पुलिस भी उसकी शिद्दत से तलाश कर रही है. आशु जाट के पकड़े जाने के बाद कई बड़े खुलासे होंगे.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गौरव चंदेल मर्डर केस में ईटीवी भारत की रिपोर्ट सबसे सटीक साबित हुई है. हमने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि गौरव चंदेल हत्याकांड में मिर्ची गैंग का हाथ हो सकता है. हमारी इस खबर पर मिर्ची गैंग के गुर्गे की गिरफ्तारी से मुहर लग गई है. हालांकि मामले में अभी भी आशु जाट फरार है, जिसके घर ईटीवी भारत की टीम पहुंची थी.

गौरव चंदेल हत्या कांड

17 जनवरी को दिखाई थी खबर
गौरव चंदेल हत्याकांड में जब तमाम जगहों पर पुलिस सुराग खंगाल रही थी, उस समय ईटीवी भारत उस बदमाश के घर पहुंच गया था, जो मिर्ची गैंग का सरगना है. पुलिस ने भी अब इस बात की तस्दीक कर दी है कि मामले में मिर्ची गैंग का हाथ है. मिर्ची गैंग के सरगना आशु जाट की तलाश हो रही है. आशु जाट के गुर्गे और आशु की पत्नी को फिलहाल गिरफ्तार किया गया है.

Gaurav Chandel murder case
गौरव चंदेल हत्या कांड

ईटीवी भारत ने दिखाई थी ये ख़बर

गौरव चंदेल हत्याकांड: जिस खूंखार बदमाश आशु पर है शक, उसके घर पहुंची ETV Bharat की टीम

आशु जाट के घर पसरा सन्नाटा
गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के काजीपुरा में रहने वाले आशु जाट के घर सन्नाटा पसरा है. यहां पर ईटीवी भारत पहुंचा. इलाके में माहौल काफी संवेदनशील है. आशु जाट के परिवार के कई अन्य सदस्य भी जेल में है. उसके घर की कुर्की कुछ समय पहले ही की गई थी.

गाजियाबाद के मसूरी थाने में आशु जाट का फोटो लगाया गया है. वह एक वांटेड बदमाश है. अलग-अलग जिलों से आशु जाट पर 2 लाख का इनाम घोषित है. गाजियाबाद ही नहीं, बल्कि कई अन्य जिलों की पुलिस उसकी तलाश कर रही है.


वारदात अंजाम देने का तरीका
गौरव चंदेल की हत्या जिस तरह से अंजाम दी गई, आशु जाट के मिर्ची गैंग के वारदात अंजाम देने का तरीका भी उसी वारदात से मिलता-जुलता है. जहां गौरव चंदेल की गाड़ी छोड़ी गई थी,उससे कुछ किलोमीटर पर ही आशु जाट का घर है. यह सभी बातें इस तरफ इशारा कर रही थी कि मामले में आशु के गैंग का ही हाथ है.

2009 से खुली हिस्ट्री शीट
जुर्म की दुनिया में आशु जाट 2009 में आया. उसकी हिस्ट्री शीट भी मसूरी थाने में तभी खुल गई थी. तब से लेकर अब तक उसने कई हत्या के मामलों को अंजाम दिया है. महज 2 हज़ार के लिए भी वह गोली मार देता है. हापुड़ पुलिस भी उसकी शिद्दत से तलाश कर रही है. आशु जाट के पकड़े जाने के बाद कई बड़े खुलासे होंगे.

Intro:गाजियाबाद। गौरव चंदेल मामले में ईटीवी भारत की रिपोर्ट सबसे सटीक साबित हुई है। हमने अपनी रिपोर्ट में पहले ही बता दिया था कि गौरव चंदेल हत्याकांड में मिर्ची गैंग का हाथ हो सकता है। हमारी इस खबर पर मिर्ची गैंग के गुर्गे की गिरफ्तारी से मुहर लग गई है। हालांकि मामले में अभी भी आशु जाट फरार है।जिसके घर ईटीवी भारत पहुंच गया।


Body:17 जनवरी को दिखाई थी खबर

गौरव चंदेल हत्याकांड में जब तमाम जगहों पर पुलिस सुराग खंगाल रही थी। उस समय ईटीवी भारत उस बदमाश के घर पहुंच गया था, जो मिर्ची गैंग का सरगना है। जी हां हम आशु जाट की बात कर रहे हैं। पुलिस ने भी अब इस बात की तस्दीक कर दी है कि मामले में मिर्ची गैंग का हाथ है। और मिर्ची गैंग के सरगना आशु जाट की तलाश हो रही है। आशु जाट का गुर्गे और आशु की पत्नी को फिलहाल गिरफ्तार किया गया है।


आशु जाट के घर पसरा सन्नाटा

गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के काजीपुरा में रहने वाले आशु जाट के घर सन्नाटा पसरा है। यहां पर ईटीवी भारत पहुंचा। इलाके में माहौल काफी संवेदनशील है। हमने अपने कैमरे में आशु जाट का घर कैद किया। आशु जाट के परिवार के कई अन्य सदस्य भी जेल में है। उसके घर की कुर्की कुछ समय पहले की गई थी।

मसूरी थाने में आशु जाट का फोटो

गाजियाबाद के मसूरी थाने में आंसू जाट का फोटो लगाया गया है। वह एक वांटेड बदमाश है। अलग-अलग जिलों से आशु जाट पर 2 लाख का इनाम घोषित है। गाजियाबाद ही नहीं, बल्कि कई अन्य जिलों की पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

वारदात अंजाम देने का तरीका

गौरव चंदेल की हत्या जिस तरह से अंजाम दी गई, आशु जाट के मिर्ची गैंग के वारदात अंजाम देने का तरीका भी उसी वारदात से मिलता-जुलता है। जहां गौरव चंदेल की गाड़ी छोड़ी गई थी,उससे कुछ किलोमीटर पर ही आशु जाट का घर है। यह सभी बातें इस तरफ इशारा कर रही थी कि मामले में आशु के गैंग का ही हाथ है।

Conclusion:2009 से खुली हिस्ट्री शीट

जुर्म की दुनिया में आशु जाट 2009 में आया। उसकी हिस्ट्री शीट भी मसूरी थाने में तभी खुल गई थी। तब से लेकर अब तक उसने कई हत्या अंजाम दी। महज 2 हज़ार के लिए भी वह गोली मार देता है। उसने बीजेपी नेताओं की हत्या भी करवाई थी। हापुड़ पुलिस भी उसकी शिद्दत से तलाश कर रही है। आशु जाट के पकड़े जाने के बाद कई बड़े खुलासे होंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.