नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी बॉर्डर इलाके में महिला की हत्या मामले में एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगी है. मामले में पुलिस लूटपाट का एंगल भी खंगाल रही है. लेकिन इस बीच मामले से जुड़ा हुआ एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बदमाशों को भागते हुए देखा जा सकता है.
6 लोगों को बनाया गया था बंधक
बता दें कि लोनी बॉर्डर इलाके के बेहटा हाजीपुर के पास घर में तीन बदमाश घुस गए थे. जिन्होंने यह वारदात अंजाम दी. घर में महिला और उसके पति के अलावा तीन बच्चे और महिला का भाई भी मौजूद था. लूटपाट के बाद बदमाशों ने महिला की जाते समय हत्या कर दी थी.
पुलिस मान रही है करीबी का हाथ
बदमाशों ने घर में घुसने के बाद 5 लाख रुपए की डिमांड की थी. बदमाश कह रहे थे कि उन्हें जानकारी मिली है कि घर में लाखों रुपए की नकदी रखी है. इसी वजह से पुलिस किसी करीबी का हाथ होने का शक जता रही है.
सीसीटीवी फुटेज अहम सुराग
पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी का यह सुराग बेहद अहम साबित हो सकता है. इससे बदमाशों का हुलिया और हाव-भाव समझने में पुलिस को आसानी होगी. हालांकि सीसीटीवी में चेहरे बहुत ज्यादा क्लियर नजर नहीं आ रहे हैं.