नई दिल्ली/ गाजियाबाद : गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के बंथरा में गुरुवार की रात पुलिस ने Highway पर ट्रक से लूट की साजिश कर रहे एक बदमाश काे पकड़ा. इससे पहले उसने भागने के प्रयास में पुलिस पर गाेली चला दी. जवाबी फायरिंग में वह घायल हाे गया. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने बताया कि पकड़ाये बदमाश का नाम शौकीन है. बंथरा इलाके में पुलिस ने चेकिंग लगायी थी. इसी दौरान बाइक सवार शौकीन को रोकने की कोशिश की गयी. मगर वह नहीं रुका और अपनी बाइक सुनसान रास्ते की ओर माेड़ दिया. पुलिस ने पीछा किया ताे पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस ने भी गाेली चलायी जाे उसके पैर में लगी. वह बाइक से गिर पड़ा.
ये खबर भी पढ़ेंः RTO की फर्जी वेबसाइट बनाकर तीन हजार लोगों से ठगी, ऐसे पकड़ा गया जालसाज
पुलिस ने बताया कि शौकीन का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला गया तो उस पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज मिले. आरोपी शौकीन बागपत का रहने वाला है. हाईवे पर ट्रक लूटता है. हाल ही में उसने बागपत में सरिए से भरा ट्रक लूटा था. गाजियाबाद के लोनी में भी वो ट्रक लूट की साजिश के लिए आया था.
ये खबर भी पढ़ेंः गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड से 40 फीट नीचे गिरी बाइक, दो की मौत
पुलिस को अब तक की जानकारी में पता चला है कि शौकीन अकेले ही Highway पर ट्रक चालकों को लूटता था. वह ट्रक लेकर फरार हो जाता था. लूट के दौरान वह ट्रक ड्राइवरों पर हमला करने से भी परहेज नहीं करता है. पुलिस उससे आगे की पूछताछ में लगी हुई है.