नई दिल्ली : उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन सजग के तहत एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है. आरोपी आदतन अपराधी है और पहले भी स्नैचिंग चोरी के कई आपराधिक मामलों में शामिल था. मुखर्जी नगर थाना पुलिस के द्वारा अपराधियों को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
इस मामले में पुलिस ने बताया कि 28 नवंबर को मुखर्जी नगर थाना पुलिस जब बैरिकेड लगाकर कोरोनेशन पार्क के पास बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तब उन्होंने देखा कि एक संदिग्ध व्यक्ति धीरपुर की तरफ से स्कूटी पर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद से पकड़े गये एटीएम हैकर का खुलासा, कहा- 25 लाख रुपये और कार लेकर छोड़ा
पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो वह यू-टर्न लेकर मौके से भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने पीछा किया तो कुछ दूरी पर जाकर आरोपी की स्कूटी फिसल गई. तब पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए उसे धर दबोचा जांच करने पर आरोपी की पहचान विशाल उर्फ विक्रांत के रूप में हुई है जो कि 22 साल का है और मुखर्जी नगर इलाके का रहने वाला है. तलाशी लेने पर उसके पास से दो लुटे हुए मोबाइल फोन एक हाथ घड़ी एक बटन चाकू और चांदी के आभूषण बरामद किए आरोपी मुखर्जी नगर थाने का बैड कैरेक्टर है और पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल है. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है, तफ्तीश लगातार जारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप