नई दिल्ली/ गाजियाबाद: जनपद के थाना मुरादनगर क्षेत्र मे पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हुई. इसमें एक बदमाश को गोली लग गई. मुठभेड़ में घायल बदमाश और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों के कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस और ओला कैब ड्राइवर की लूटी गई सेलेरियो कार बरामद की. मुरादनगर पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ भिक्कनपुर रोड पर उस वक़्त हुई, जब एसपी ग्रामीण अपनी टीम के साथ इलाके के दौरे पर थे. उसी दोरान एक संदिग्ध कार उन्हें दिखाई दी. उन्होंने कार सवार लोगों को अपनी टीम से रोकने को कहा. बदमाशों ने गाड़ी रोक दी और जैसे ही पुलिस के जवान बदमाश की कार तरफ बढ़े तभी बदमाशों ने पुलिस की तरफ फायर झोक दिया. पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया. पकड़े गए बदमाशों की पहचान मोहित और मोनू के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक होली के मौके पर बदमाशों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना मुरादनगर क्षेत्र में एक ओला कार बुक की थी. जब कार बुकिंग पर आई तो ये उसमे सवार हो गए और जब कार कुछ दूर पहुंची, तो बदमाशों और इनके साथियों ने ड्राइवर को बंधक बनाकर कार लूट ली थी. ये गिरोह कैब बुककर कैब चालक को बंधक बनाते है. फिर गाड़ी को अपने ठिकाने पर ले जाने से पहले कार के ड्राईवर को रास्ते मे किसी सुनसान जगह पर छोड़ देते. जब तक पीड़ित कैब चालक पुलिस तक पहुंचता था ये काफी दूर निकल जाया करते थे. बहरहाल अब ये दोनों पुलिस की गिरफ्त में है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: जूते से सुलझाई मर्डर की गुत्थी, क्रिकेटर की हत्या के पांच आरोपी गिरफ्तार
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप