ETV Bharat / city

साली से करता था बेइंतहां मोहब्बत, प्लान बनाकर पत्नी को मौत के घाट उतारा! - ghaziabad crime

पुलिस ने हत्या के बाद इलाके का सीसीटीवी खंगाला तो उसमें कई संदिग्ध दिखाई दिए थे, लेकिन पुलिस के गले आसिफ की थ्योरी नहीं उतर रही थी. कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस ने आखिरकार सच का पता लगा ही लिया.

ghazaiabad police solved a murders case and arrested husband
पति ही की थी पत्नी का हत्यारा
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 1:28 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 2:54 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. 12 तारीख को घर में घुसकर समरीन नाम की महिला की हत्या कर दी गई थी. कहा गया था कि लूट के बाद हत्या की गई है लेकिन जब सच सामने आया तो हर कोई दंग रह गया. पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए समरीन के पति आसिफ को ही गिरफ्तार कर लिया है.

पति निकला पत्नी का हत्यारा



समरीन की हत्या का कारण बताया जा रहा है कि आसिफ अपनी साली से शादी करना चाहता था. आसिफ के साथ उसके 2 साथी भी गिरफ्तार किए गए हैं. बता दें कि हत्या वाले दिन पति आसिफ रो-रो कर मीडिया के सामने बदमाशों के घर में घुसने और लूट की वारदात के बाद हत्या करने की कहानी सुना रहा था.

ghazaiabad police solved a murders case and arrested husband
आरोपी पति


सीसीटीवी में दिखाई दिए थे बदमाश
पुलिस ने बाद में इलाके का सीसीटीवी खंगाला तो उसमें कई संदिग्ध दिखाई दिए थे, लेकिन पुलिस के गले आसिफ की थ्योरी नहीं उतर रही थी. लिहाजा आसिफ से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो आसिफ ने बदमाशों की जो संख्या बताई थी. सीसीटीवी की फुटेज में उतनी संख्या के संदिग्ध संबंधित वक्त पर नहीं दिखाई दे रहे थे.


आसिफ के 2 साथी भी पकड़े
मामले में आसिफ के दो साथियों को भी पकड़ा गया है. जिनको रुपये का लालच देकर आसिफ ने पत्नी की हत्या करने के लिए अपने साथ मिला लिया था. आसिफ को पता था कि घर में उसका साला भी मौजूद है, इसलिए वह खुद इस हत्याकांड को अंजाम नहीं दे सकता है. इसलिए यह पूरी कहानी बनाई गई थी. दोनों साथियों को मोटी रकम बतौर सुपारी देने का वादा किया गया था. पुलिस ने जब आसिफ के कॉल रिकॉर्ड खंगाले तो उनसे भी बड़ा सुराग हाथ लगा था.

ghazaiabad police solved a murders case and arrested husband
मृतक पत्नी
साली को लेकर होता था झगड़ाबताया जा रहा है कि घर में आसिफ की साली को लेकर झगड़ा पहले भी हो चुका था. आसिफ ने खुलकर अपनी मंशा जाहिर कर दी थी लेकिन परिवार ने इसकी इजाजत नहीं दी थी. आसिफ को लगा कि वह पत्नी को मार देगा तो उसका रास्ता साफ हो जाएगा.साली की शादी होने वाली थीआसिफ ने पत्नी की हत्या का यह प्लान जल्दबाजी में बनाया. कुछ दिनों बाद आसिफ की साली की शादी होने वाली थी. आसिफ को लगा कि अगर हत्या हो जाएगी तो यह शादी भी टल जाएगी.लूट की झूठी कहानी बताते समय आसिफ रोने लगता था. वह घड़ियाली आंसू बाहता रहता था. जिससे लोगों की सांत्वना उसके साथ बनी रहे, लेकिन पुलिस की जांच और कड़ी पूछताछ के आगे आसिफ के एक घड़ियाली आंसू काम नहीं आए, और अब आसिफ कानून के शिकंजे में है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. 12 तारीख को घर में घुसकर समरीन नाम की महिला की हत्या कर दी गई थी. कहा गया था कि लूट के बाद हत्या की गई है लेकिन जब सच सामने आया तो हर कोई दंग रह गया. पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए समरीन के पति आसिफ को ही गिरफ्तार कर लिया है.

पति निकला पत्नी का हत्यारा



समरीन की हत्या का कारण बताया जा रहा है कि आसिफ अपनी साली से शादी करना चाहता था. आसिफ के साथ उसके 2 साथी भी गिरफ्तार किए गए हैं. बता दें कि हत्या वाले दिन पति आसिफ रो-रो कर मीडिया के सामने बदमाशों के घर में घुसने और लूट की वारदात के बाद हत्या करने की कहानी सुना रहा था.

ghazaiabad police solved a murders case and arrested husband
आरोपी पति


सीसीटीवी में दिखाई दिए थे बदमाश
पुलिस ने बाद में इलाके का सीसीटीवी खंगाला तो उसमें कई संदिग्ध दिखाई दिए थे, लेकिन पुलिस के गले आसिफ की थ्योरी नहीं उतर रही थी. लिहाजा आसिफ से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो आसिफ ने बदमाशों की जो संख्या बताई थी. सीसीटीवी की फुटेज में उतनी संख्या के संदिग्ध संबंधित वक्त पर नहीं दिखाई दे रहे थे.


आसिफ के 2 साथी भी पकड़े
मामले में आसिफ के दो साथियों को भी पकड़ा गया है. जिनको रुपये का लालच देकर आसिफ ने पत्नी की हत्या करने के लिए अपने साथ मिला लिया था. आसिफ को पता था कि घर में उसका साला भी मौजूद है, इसलिए वह खुद इस हत्याकांड को अंजाम नहीं दे सकता है. इसलिए यह पूरी कहानी बनाई गई थी. दोनों साथियों को मोटी रकम बतौर सुपारी देने का वादा किया गया था. पुलिस ने जब आसिफ के कॉल रिकॉर्ड खंगाले तो उनसे भी बड़ा सुराग हाथ लगा था.

ghazaiabad police solved a murders case and arrested husband
मृतक पत्नी
साली को लेकर होता था झगड़ाबताया जा रहा है कि घर में आसिफ की साली को लेकर झगड़ा पहले भी हो चुका था. आसिफ ने खुलकर अपनी मंशा जाहिर कर दी थी लेकिन परिवार ने इसकी इजाजत नहीं दी थी. आसिफ को लगा कि वह पत्नी को मार देगा तो उसका रास्ता साफ हो जाएगा.साली की शादी होने वाली थीआसिफ ने पत्नी की हत्या का यह प्लान जल्दबाजी में बनाया. कुछ दिनों बाद आसिफ की साली की शादी होने वाली थी. आसिफ को लगा कि अगर हत्या हो जाएगी तो यह शादी भी टल जाएगी.लूट की झूठी कहानी बताते समय आसिफ रोने लगता था. वह घड़ियाली आंसू बाहता रहता था. जिससे लोगों की सांत्वना उसके साथ बनी रहे, लेकिन पुलिस की जांच और कड़ी पूछताछ के आगे आसिफ के एक घड़ियाली आंसू काम नहीं आए, और अब आसिफ कानून के शिकंजे में है.
Intro:गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। 12 तारीख को घर में घुसकर समरीन नाम की महिला की हत्या कर दी गई थी। कहा गया था कि लूट के बाद हत्या की गई है। और पति का रो रो कर बुरा हाल था। लेकिन अब मामले में समरीन के पति आसिफ को ही गिरफ्तार किया गया है। आसिफ ने अपनी पत्नी की हत्या करके झूठी कहानी पुलिस को बताई थी।


Body:साली से शादी के लिए पत्नी को मारा

समरीन की हत्या का कारण बताया जा रहा है कि आसिफ अपनी साली से शादी करना चाहता था। आसिफ के साथ उसके 2 साथी भी गिरफ्तार किए गए हैं। उस दिन आसिफ कैसे मगरमच्छ के आंसू बहा रहा था। रो-रो कर उसने पुलिस और मीडिया को यह बताया था कि घर में बदमाश घुसे थे और उन्होंने लूटपाट के बाद हत्या की है।


सीसीटीवी में दिखाई दिए थे बदमाश

पुलिस ने बाद में इलाके का सीसीटीवी खंगाला तो उसमें कई संदिग्ध दिखाई दिए थे। लेकिन पुलिस के गले आसिफ की थ्योरी नहीं उतर रही थी। लिहाजा आसिफ से कड़ाई से पूछताछ की गई। आसिफ ने बदमाशों की जो संख्या बताई थी, सीसीटीवी की फुटेज में उतनी संख्या के संदिग्ध संबंधित वक्त पर नहीं दिखाई दे रहे थे।


आसिफ के 2 साथी भी पकड़े

मामले में आसिफ के दो साथियों को भी पकड़ा गया है जिनको रुपए का लालच देकर आसिफ ने पत्नी की हत्या करने के लिए अपने साथ मिला लिया था। आसिफ को पता था कि घर में उसका साला भी मौजूद है, इसलिए वह खुद इस हत्याकांड को अंजाम नहीं दे सकता है। इसलिए यह पूरी कहानी बनाई गई थी। दोनों साथियों को मोटी रकम बतौर सुपारी देने का वादा किया गया था। पुलिस ने जब आसिफ के कॉल रिकॉर्ड खंगाले तो उनसे भी बड़ा सुराग हाथ लगा था।



साली को लेकर होता था झगड़ा

बताया जा रहा है कि घर में आसिफ की साली को लेकर झगड़ा पहले भी हो चुका था। आसिफ ने खुलकर अपनी मंशा जाहिर कर दी थी।लेकिन परिवार ने इसकी इजाजत नहीं दी थी।आसिफ को लगा कि वह पत्नी को मार देगा तो उसका रास्ता साफ हो जाएगा।


साली की शादी होने वाली थी

आसिफ ने पत्नी की हत्या का यह प्लान जल्दबाजी में बनाया। कुछ दिनों बाद आसिफ की साली की शादी होने वाली थी। आसिफ को लगा कि अगर हत्या हो जाएगी तो यह शादी भी टल जाएगी।


Conclusion:हत्यारे के काम नहीं आए घड़ियाली आंसू

लूट की झूठी कहानी बताते समय आसिफ रोने लगता था। वह घड़ियाली आंसू बहता रहता था। जिससे लोगों की सांत्वना उसके साथ बनी रहे। लेकिन पुलिस की जांच और कड़ी पूछताछ के आगे आसिफ के एक घड़ियाली आंसू काम नहीं आए। और अब आसिफ कानून के शिकंजे में है।
Last Updated : Jan 15, 2020, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.