नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. 12 तारीख को घर में घुसकर समरीन नाम की महिला की हत्या कर दी गई थी. कहा गया था कि लूट के बाद हत्या की गई है लेकिन जब सच सामने आया तो हर कोई दंग रह गया. पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए समरीन के पति आसिफ को ही गिरफ्तार कर लिया है.
समरीन की हत्या का कारण बताया जा रहा है कि आसिफ अपनी साली से शादी करना चाहता था. आसिफ के साथ उसके 2 साथी भी गिरफ्तार किए गए हैं. बता दें कि हत्या वाले दिन पति आसिफ रो-रो कर मीडिया के सामने बदमाशों के घर में घुसने और लूट की वारदात के बाद हत्या करने की कहानी सुना रहा था.
सीसीटीवी में दिखाई दिए थे बदमाश
पुलिस ने बाद में इलाके का सीसीटीवी खंगाला तो उसमें कई संदिग्ध दिखाई दिए थे, लेकिन पुलिस के गले आसिफ की थ्योरी नहीं उतर रही थी. लिहाजा आसिफ से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो आसिफ ने बदमाशों की जो संख्या बताई थी. सीसीटीवी की फुटेज में उतनी संख्या के संदिग्ध संबंधित वक्त पर नहीं दिखाई दे रहे थे.
आसिफ के 2 साथी भी पकड़े
मामले में आसिफ के दो साथियों को भी पकड़ा गया है. जिनको रुपये का लालच देकर आसिफ ने पत्नी की हत्या करने के लिए अपने साथ मिला लिया था. आसिफ को पता था कि घर में उसका साला भी मौजूद है, इसलिए वह खुद इस हत्याकांड को अंजाम नहीं दे सकता है. इसलिए यह पूरी कहानी बनाई गई थी. दोनों साथियों को मोटी रकम बतौर सुपारी देने का वादा किया गया था. पुलिस ने जब आसिफ के कॉल रिकॉर्ड खंगाले तो उनसे भी बड़ा सुराग हाथ लगा था.