नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी इलाके में सोमवार को हुई हत्या के मामले में, दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लोनी इलाके में अजय नाम के युवक की रोड पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. गोविंद नाम के युवक और उसके साथी अमित ने अजय की बेरहमी से पिटाई की थी. जिसका वीडियो वायरल हुआ था. गोविंद के बाद अब दूसरे आरोपी अमित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी सस्पेंड
मामले में लापरवाही बरतने वाले लोनी के दो दरोगा और एक हेड कांस्टेबल को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे बेरहमी से रोड पर अजय की पिटाई की जा रही थी, लेकिन ना तो यहां पुलिस दिखाई दी और ना ही लोगों ने अजय की मदद की थी. जिससे उसकी मौत हो गई.