नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बागपत के बदमाशों के साथ पुलिस की जबरदस्त मुठभेड़ हुई. जिसमें एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया है और दूसरा बदमाश भागने में कामयाब रहा.
पकड़े गए बदमाश को पुलिस की गोली भी लगी है. पुलिस के मुताबिक इन बदमाशों द्वारा गाजियाबाद में एक बड़ी वारदात अंजाम देने की प्लानिंग थी. वहीं गौर करने वाली बात ये है कि गाजियाबाद में पिछले 48 घंटे के भीतर तीन मुठभेड़ हो चुकी हैं.
लोनी में हुई ताजा मुठभेड़
गाजियाबाद के नए एसएसपी ने तकरीबन 48 घंटे पहले चार्ज संभाला है और उसके बाद तीन मुठभेड़ हो गई. ताजा मामला लोनी इलाके से सामने आया है. जहां पर देर रात पुलिस ने बाइक से आ रहे दो बदमाशों को रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुके.
पुलिस पर की फायरिंग
इसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग भी कर दिया, वहीं पुलिस ने भी बचाव में फायरिंग की. जिसमें एक बदमाश घायल हो गया. वहीं दूसरे बदमाश के लिए रात से ही कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जो मौके से फरार हो गया है.
पकड़ा गया 25 हजार का इनामी बदमाश
पकड़े गए बदमाश का नाम फिरोज बताया जा रहा है. जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है. बागपत और गाजियाबाद पुलिस उसकी काफी समय से तलाश कर रही थी. आरोप है कि लूटपाट करते समय फिरोज नाम का यह बदमाश बेरहमी से पीड़ित परिवारवालों को पीटता भी है.
एसपी देहात नीरज कुमार का कहना है कि इसके दूसरे साथी की भी तलाश की जा रही है और उसे जल्दी पकड़ लिया जाएगा. आरोपी फिरोज के पकड़े जाने से लूटपाट की कई वारदातों के मामले में खुलासा हुआ है.