नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश की राजधानी को गाजियाबाद (Ghaziabad) से जोड़ने वाले एलिवेटेड रोड (Elivated Road) पर लॉकडाउन (Lockdown) में शराब की पार्टी चल रही थी. एक कार में आए कुछ लोगों ने कार की छत पर शराब की बोतल रखकर एलिवेटेड रोड का किनारा पिकनिक स्पॉट बना लिया. लेकिन अचानक कुछ लोगों ने फोटो खींच लीं.
ये भी पढ़ें- Ghaziabad: खुद को आग लगाकर शेल्टर होम में घुसा युवक
कार में बने बार पर शिकंजा
हैरत की बात यह है कि कार में आए लोगों के साथ एक छोटी बच्ची भी देखी गई. कार को एलिवेटेड रोड के किनारे लगाकर यह लोग शराब की पार्टी कर रहे थे. फोटो वायरल होते ही मौके पर पुलिस पहुंची और एलिवेटेड रोड पर चल रही पार्टी को बंद कराया. गाड़ी समेत सभी लोगों पर जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही उन्हें उन्हें थाने ले जाया गया जहां चेतावनी भी दी गई.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: ट्रांसफॉर्मर में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
फर्राटा भरती हैं गाड़ियां
आपको बता दें कि गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन (Rajnagar Extension) के पास से एलिवेटेड रोड (Elivated road) शुरू होता है और यूपी गेट (up gate) तक एलिवेटेड रोड पर गाड़ियां फर्राटा भरती हैं. एलिवेटेड रोड का ट्रैफिक यूपी गेट के बाद दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे (Meerut Express way) से जुड़ जाता है. आमतौर पर एलिवेटेड रोड पर काफी सुरक्षा रहती है. लॉकडाउन के दौरान एलिवेटेड रोड पर गाड़ियों की रफ्तार पहले से भी तेज हो गई है क्योंकि गाड़ियों की संख्या इस पर काफी कम है इससे पहले भी कई बार देखा गया है कि एलिवेटेड रोड पर गाड़ी रोककर लोग सेल्फी खींचने लगते हैं जो खतरनाक साबित होता है. जाहिर है एलिवेटेड रोड पर शराब की पार्टी करने का यह मामला जानलेवा भी साबित हो सकता था.