ETV Bharat / city

लोनी : बच्चा चोरी के आरोप में महिलाओं के फाड़े कपड़े, पुलिस पर किया पथराव - लोनी में लोगों ने महिलाओं के कपड़े फाड़ दिए

गाजियाबाद के लोनी इलाके में ग्रामीणों ने दो महिलाओं के साथ जमकर मारपीट की. लोगों ने दोनों महिलाओं पर आरोप लगाया है कि वे इलाके में बच्चा चोरी करने के लिए घूम रही थीं. हालांकि इस बात की पुष्टि किसी ने नहीं की है कि दोनों महिलाएं बच्चा चोर हैं.

People tear clothes of women on charges of child theft in Loni
लोनी : बच्चा चोरी के आरोप में लोगों ने महिलाओं के फाड़े कपड़े, पुलिस पर किया पथराव
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 7:00 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : लोनी इलाके में ग्रामीणों ने दो महिलाओं के साथ जमकर मारपीट की. लोग इस कदर आक्रोश में आ गए कि उन्होंने महिलाओं के कपड़े तक फाड़ दिए. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दोनों महिलाओं को बचाने की कोशिश की तो पुलिसकर्मियों पर भीड़ ने पथराव कर दिया. मामला लोनी के अशोक विहार इलाके का है. जब पुलिस ने पथराव और ग्रामीणों के गुस्से का सामना करते हुए दोनों महिलाओं की जान बचाई. मौके से दोनों महिलाओं की जान पुलिस ने बचाई. इलाके में भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और पथराव करने वाले कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. घटना में कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: किडनैपिंग मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

क्या है मामला

लोगों ने दोनों महिलाओं पर आरोप लगया है कि वो इलाके में बच्चा चोरी करने के लिए घूम रही थी. हालांकि इस बात की पुष्टि किसी ने नहीं की है कि दोनों महिलाएं बच्चा चोर हैं. महिलाओं के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गई.

ये भी पढ़ें: बोनस का झांसा दे ठगी करने वाले गैंग का खुलासा, 2 गिरफ्तार


सीओ की गाड़ी भी तोड़ी

मौके पर मौजूद भीड़ ने जब पथराव किया, तो इलाके के सीओ की गाड़ी को टारगेट किया गया. गाड़ी के शीशे पूरी तरह से टूट गए. घायल पुलिसकर्मियों ने भी भीड़ का जमकर मुकाबला किया और हालात काबू करने की भी कोशिश की जाती रही. मौके पर पहुंचे बाकी के अधिकारियों ने अंत में हालात काबू किए और हालात को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

एसपी देहात का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. पुलिस पर पथराव करने वाले लोगों को भी नहीं बख्शा जाएगा. वीकेंड लॉकडाउन पर इस तरह की घटना पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : लोनी इलाके में ग्रामीणों ने दो महिलाओं के साथ जमकर मारपीट की. लोग इस कदर आक्रोश में आ गए कि उन्होंने महिलाओं के कपड़े तक फाड़ दिए. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दोनों महिलाओं को बचाने की कोशिश की तो पुलिसकर्मियों पर भीड़ ने पथराव कर दिया. मामला लोनी के अशोक विहार इलाके का है. जब पुलिस ने पथराव और ग्रामीणों के गुस्से का सामना करते हुए दोनों महिलाओं की जान बचाई. मौके से दोनों महिलाओं की जान पुलिस ने बचाई. इलाके में भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और पथराव करने वाले कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. घटना में कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: किडनैपिंग मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

क्या है मामला

लोगों ने दोनों महिलाओं पर आरोप लगया है कि वो इलाके में बच्चा चोरी करने के लिए घूम रही थी. हालांकि इस बात की पुष्टि किसी ने नहीं की है कि दोनों महिलाएं बच्चा चोर हैं. महिलाओं के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गई.

ये भी पढ़ें: बोनस का झांसा दे ठगी करने वाले गैंग का खुलासा, 2 गिरफ्तार


सीओ की गाड़ी भी तोड़ी

मौके पर मौजूद भीड़ ने जब पथराव किया, तो इलाके के सीओ की गाड़ी को टारगेट किया गया. गाड़ी के शीशे पूरी तरह से टूट गए. घायल पुलिसकर्मियों ने भी भीड़ का जमकर मुकाबला किया और हालात काबू करने की भी कोशिश की जाती रही. मौके पर पहुंचे बाकी के अधिकारियों ने अंत में हालात काबू किए और हालात को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

एसपी देहात का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. पुलिस पर पथराव करने वाले लोगों को भी नहीं बख्शा जाएगा. वीकेंड लॉकडाउन पर इस तरह की घटना पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.