नई दिल्ली: मुरादनगर के शहबिस्वा गांव की गलियों में गंदा पानी जमा होने के गलियां नाले में तब्दील हो गई हैं. जिससे कारण लोगों को घरों से बाहर निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
लोगों को गंदे पानी से गुजरना पड़ता है
जहां एक ओर पूरे देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिससे बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग और सरकारें लोगों को स्वच्छता पर ध्यान देने की अपील कर रही हैं. वहीं दूसरी ओर मुरादनगर के शहबिस्वा गांव के ग्रामीणों को रोजाना गंदगी से जूझना पड़ रहा है. गलियों में पानी भरा होने की वजह से लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है.
'पैरों में होती खुजली'
ईटीवी भारत से बात करते हुए स्थानीय निवासी नईमुद्दीन ने बताया कि गलियों में पानी काफी दिनों से भरा हुआ है. वह रोजाना घर का सामान लाने के लिए इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं. इस रास्ते से पैदल गुजरने के बाद उनके पैरों में खुजली होने लगती है, लेकिन मजबूरी में घर के बच्चों का सामान लाने के लिए उनको इस पानी से गुजारना पड़ता है.
इसके साथ ही स्थानीय निवासी मोहम्मद गुलफाम का कहना है कि गली में पानी जमा हुए करीब 2 महीने के चुके हैं और गंदे पानी में चलकर जाने से पैरों में खुजली होती है.