ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मास्क न पहनने वाले लोग बढ़ा रहे पुलिस की परेशानी, धारा 144 का भी डर नहीं - गाजियाबाद में धारा 144

कोरोना के मामले बढ़ने से संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है, लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही से अन्य लोगों में संक्रमण फैलने से रोकना मुश्किल हो सकता है. गाजियाबाद में आज भी ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो मास्क नहीं पहन रहे हैं. इन लोगों को पुलिस का भी डर नहीं है.

people-not-following-the-corona-guidelines-in-ghaziabad
लोगों की लापरवाही
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 1:50 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश में कोरोना का खतरा फिर से पैर पसारने लगा है. लेकिन एनसीआर के गाजियाबाद में गैर जिम्मेदार लोगों की वजह से खतरा बढ़ता जा रहा है. गाजियाबाद में रोड पर आज भी ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो मास्क नहीं पहन रहे हैं. इन लोगों को पुलिस का भी डर नहीं है. पुलिस के समझाने के बावजूद रोड पर मास्क ना पहनने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. जब इनसे पूछा जाता है तो ये बहाने बनाने लगते हैं.

मास्क नहीं लगाने के लिए बना रहे झूठे बहाने


जुर्माने का भी डर नहीं

जब लोगों से पूछा जाता है कि मास्क क्यों नहीं लगाया, तो अलग-अलग तरह के बहाने करते हैं. कभी कहते हैं कि घर पर भूल गए, तो कभी कहते हैं अभी लगा लेंगे. कई बार मोटा जुर्माना भी पुलिस द्वारा किया जाता है. लेकिन उसके बावजूद भी ऐसे लोग सबक नहीं ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रशासन और पुलिस का ग्रामीणों से संवाद

भीड़ वाले इलाकों में पुलिस के लिए नियम मनवा पाना और भी ज्यादा मुश्किल हो रहा है. हालांकि पूर्व में ड्रोन कैमरे से नजर रखी गई थी. हाल ही में गाजियाबाद के डीएम ने फिर से उसी तरह से कोरोना संबंधी नियम मनवाने के आदेश दिए हैं, जैसा लॉकडाउन के दौरान और उसके बाद में मनवाया जाता था. लोगों से उम्मीद थी कि ढिलाई होने पर वे अपनी जिम्मेदारी समझेंगे. लेकिन जिम्मेदारी नहीं समझने वाले लोगों पर जाहिर है कार्रवाई अब जरूरी हो गई है.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर खतरनाक, AQI 400 के पार

धारा 144 को 10 मई तक बढ़ाया गया

गाजियाबाद के डीएम ने बुधवार को धारा 144 को 10 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के दिशा निर्देश भी दिए गए हैं. लेकिन सवाल ये है कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई कब होगी, जो नियम नहीं मान रहे हैं.

ये भी पढ़ें- किसान मासिक पंचायत: नरेश टिकैत ने किसानों से एकजुट होने की अपील की

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश में कोरोना का खतरा फिर से पैर पसारने लगा है. लेकिन एनसीआर के गाजियाबाद में गैर जिम्मेदार लोगों की वजह से खतरा बढ़ता जा रहा है. गाजियाबाद में रोड पर आज भी ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो मास्क नहीं पहन रहे हैं. इन लोगों को पुलिस का भी डर नहीं है. पुलिस के समझाने के बावजूद रोड पर मास्क ना पहनने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. जब इनसे पूछा जाता है तो ये बहाने बनाने लगते हैं.

मास्क नहीं लगाने के लिए बना रहे झूठे बहाने


जुर्माने का भी डर नहीं

जब लोगों से पूछा जाता है कि मास्क क्यों नहीं लगाया, तो अलग-अलग तरह के बहाने करते हैं. कभी कहते हैं कि घर पर भूल गए, तो कभी कहते हैं अभी लगा लेंगे. कई बार मोटा जुर्माना भी पुलिस द्वारा किया जाता है. लेकिन उसके बावजूद भी ऐसे लोग सबक नहीं ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रशासन और पुलिस का ग्रामीणों से संवाद

भीड़ वाले इलाकों में पुलिस के लिए नियम मनवा पाना और भी ज्यादा मुश्किल हो रहा है. हालांकि पूर्व में ड्रोन कैमरे से नजर रखी गई थी. हाल ही में गाजियाबाद के डीएम ने फिर से उसी तरह से कोरोना संबंधी नियम मनवाने के आदेश दिए हैं, जैसा लॉकडाउन के दौरान और उसके बाद में मनवाया जाता था. लोगों से उम्मीद थी कि ढिलाई होने पर वे अपनी जिम्मेदारी समझेंगे. लेकिन जिम्मेदारी नहीं समझने वाले लोगों पर जाहिर है कार्रवाई अब जरूरी हो गई है.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर खतरनाक, AQI 400 के पार

धारा 144 को 10 मई तक बढ़ाया गया

गाजियाबाद के डीएम ने बुधवार को धारा 144 को 10 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के दिशा निर्देश भी दिए गए हैं. लेकिन सवाल ये है कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई कब होगी, जो नियम नहीं मान रहे हैं.

ये भी पढ़ें- किसान मासिक पंचायत: नरेश टिकैत ने किसानों से एकजुट होने की अपील की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.