ETV Bharat / city

गाजियाबाद में लड़की का शव मिलने के बाद लोगों ने लगाया जाम - indirapuram police station ghaziabad

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की नोएडा मोहन नगर वाली सड़क पर अचानक लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. जाम लगाने वाले लोग कल मिले कनावनी पुश्ता रोड पर मृत अवस्था में मिली लड़की के परिजन थे. वे पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगा रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाेगाें काे समझा कर जाम खुलवाया.

शव मिलने के बाद चक्का जाम
शव मिलने के बाद चक्का जाम
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 7:43 PM IST

नई दिल्ली: इंदिरापुरम इलाके में कल मिले 18 वर्षीय युवती की लाश की शिनाख्त उसके परिजनों ने कर ली है. युवती अपने परिवार के साथ किराए पर मकान लेकर परिवार के साथ रह रहीं थी. मृतका इंदिरापुरम की एक नामी सोसाइटी के एक फ्लैट में घरेलू सहायिका का काम करती थी. कल शाम पुलिस को पुस्ता रोड पर उसका शव मिला था. पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया था. शव के साथ पुलिस को एक आधार कार्ड भी मिला था. पता बिहार का लिखा हुआ था. पुलिस ने आधार कार्ड के माध्यम से मृतका की शिनाख्त करनी चाही, लेकिन आधार कार्ड के पते पर बिहार में कोई भी पुलिस को नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतका के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी इंदिरापुरम थाने में दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों के द्वारा शव की शिनाख्त कराई, तो परिजनों ने शव की शिनाख्त करते हुए लड़की को पहचान लिया. बताया कि यह हमारे घर की लड़की है. यह एक निजी सोसायटी के फ्लैट में घरेलू सहायिका का काम करती थी. रोज की तरह युवती काम पर गई थी लेकिन घर वापस लौट कर नहीं आई.

पुलिस जांच में जुटी



इसे भी पढे़ं: गाजियाबाद में होटल के बाथरूम में महिला की चाकू गोदकर हत्या, हत्यारोपी पति फरार


शव मिलने के बाद परिवार वालों का गुस्सा बढ़ गया जिसके बाद परिजनों ने इंदिरापुरम की सड़क को जाम कर दिया. वे पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगा रहे थे. परिजनों का कहना है पुलिस की लापरवाही के चलते उनकी लड़की की जान गई है. जाम की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाने बुझाने में जुट गए. अधिकारियों ने लड़की के परिवार वालों से बात कर बताया कि उन्होंने दो लोगों को हिरासत में लिया है और जल्दी हत्या के कारणों का पता भी लगाया जाएगा.

नई दिल्ली: इंदिरापुरम इलाके में कल मिले 18 वर्षीय युवती की लाश की शिनाख्त उसके परिजनों ने कर ली है. युवती अपने परिवार के साथ किराए पर मकान लेकर परिवार के साथ रह रहीं थी. मृतका इंदिरापुरम की एक नामी सोसाइटी के एक फ्लैट में घरेलू सहायिका का काम करती थी. कल शाम पुलिस को पुस्ता रोड पर उसका शव मिला था. पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया था. शव के साथ पुलिस को एक आधार कार्ड भी मिला था. पता बिहार का लिखा हुआ था. पुलिस ने आधार कार्ड के माध्यम से मृतका की शिनाख्त करनी चाही, लेकिन आधार कार्ड के पते पर बिहार में कोई भी पुलिस को नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतका के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी इंदिरापुरम थाने में दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों के द्वारा शव की शिनाख्त कराई, तो परिजनों ने शव की शिनाख्त करते हुए लड़की को पहचान लिया. बताया कि यह हमारे घर की लड़की है. यह एक निजी सोसायटी के फ्लैट में घरेलू सहायिका का काम करती थी. रोज की तरह युवती काम पर गई थी लेकिन घर वापस लौट कर नहीं आई.

पुलिस जांच में जुटी



इसे भी पढे़ं: गाजियाबाद में होटल के बाथरूम में महिला की चाकू गोदकर हत्या, हत्यारोपी पति फरार


शव मिलने के बाद परिवार वालों का गुस्सा बढ़ गया जिसके बाद परिजनों ने इंदिरापुरम की सड़क को जाम कर दिया. वे पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगा रहे थे. परिजनों का कहना है पुलिस की लापरवाही के चलते उनकी लड़की की जान गई है. जाम की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाने बुझाने में जुट गए. अधिकारियों ने लड़की के परिवार वालों से बात कर बताया कि उन्होंने दो लोगों को हिरासत में लिया है और जल्दी हत्या के कारणों का पता भी लगाया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.