नई दिल्ली: इंदिरापुरम इलाके में कल मिले 18 वर्षीय युवती की लाश की शिनाख्त उसके परिजनों ने कर ली है. युवती अपने परिवार के साथ किराए पर मकान लेकर परिवार के साथ रह रहीं थी. मृतका इंदिरापुरम की एक नामी सोसाइटी के एक फ्लैट में घरेलू सहायिका का काम करती थी. कल शाम पुलिस को पुस्ता रोड पर उसका शव मिला था. पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया था. शव के साथ पुलिस को एक आधार कार्ड भी मिला था. पता बिहार का लिखा हुआ था. पुलिस ने आधार कार्ड के माध्यम से मृतका की शिनाख्त करनी चाही, लेकिन आधार कार्ड के पते पर बिहार में कोई भी पुलिस को नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतका के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी इंदिरापुरम थाने में दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों के द्वारा शव की शिनाख्त कराई, तो परिजनों ने शव की शिनाख्त करते हुए लड़की को पहचान लिया. बताया कि यह हमारे घर की लड़की है. यह एक निजी सोसायटी के फ्लैट में घरेलू सहायिका का काम करती थी. रोज की तरह युवती काम पर गई थी लेकिन घर वापस लौट कर नहीं आई.
इसे भी पढे़ं: गाजियाबाद में होटल के बाथरूम में महिला की चाकू गोदकर हत्या, हत्यारोपी पति फरार