ETV Bharat / city

गाजियाबाद: सामुदायिक केंद्र से वैक्सीन चोरी कर मुनाफाखोरी का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार - सामुदायिक केंद्र से वैक्सीन चोरी गाजियाबाद

गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम इलाके में लोगों ने वैक्सीन की कालाबाजारी के आरोप में एक युवक और युवती को पुलिस के हवाले किया है. दोनों पर आरोप है कि वे स्वास्थ्य केंद्र से वैक्सीन चुराकर लोगों को 700 से 800 रुपये में लगा रहे थे. पुलिस ने इनके पास से आठ डोज बरामद की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

People handed over the accused who profited by stealing the vaccine in ghaziabad
सामुदायिक केंद्र से वैक्सीन चोरी कर मुनाफाखोरी
author img

By

Published : May 9, 2021, 10:18 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के इंदिरापुरम इलाके में लोगों ने एक युवक और युवती को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. दोनों पर आरोप है कि इन्होंने स्वास्थ्य केंद्र से कोरोना वैक्सीन चोरी की थी. उसी वैक्सीन को 700 से 800 रुपये लेकर लोगों को लगा रहे थे. दोनों से वैक्सीन की आठ डोज बरामद की गई है. कुछ लोगों ने फोन पर युवक से हुई डील का ऑडियो भी रिकॉर्ड कर लिया था. हालांकि पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. बताया जा रहा है कि युवक एक प्राइवेट लैब में काम करता है और युवती स्वास्थ्य केंद्र पर ही तैनात है.

सामुदायिक केंद्र से वैक्सीन चोरी कर मुनाफाखोरी

जांच के बाद होगा साफ
पुलिस अधिकारी मामले पर अभी जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रहे हैं. युवक और युवती को थाने में बैठाया हुआ है. संबंधित सोसाइटी की शिकायत के आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है. उस ऑडियो को भी मैच करके देखा जा रहा है, जो युवक का बताया जा रहा है. क्योंकि मामला वैक्सीन चोरी से जुड़ा हुआ है, लिहाजा पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है.


ये भी पढ़ें- CM केजरीवाल ने डॉ. हर्षवर्धन को लिखी चिट्ठी- हर महीने 60 लाख डोज वैक्सीन की मांग

सिटी मजिस्ट्रेट के संज्ञान में मामला
पूरा मामला सिटी मजिस्ट्रेट दफ्तर के संज्ञान में भी है. यह पता लगाया जाएगा कि इस मामले में अगर युवक और युवती शामिल हैं, तो उनका साथ देने वाला कोई अन्य व्यक्ति भी तो नहीं है. अगर वाकई यह बात साबित हो जाती है कि युवक और युवती ने वैक्सीन की चोरी की थी तो कई अन्य सवाल भी जरूर खड़े होंगे.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के इंदिरापुरम इलाके में लोगों ने एक युवक और युवती को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. दोनों पर आरोप है कि इन्होंने स्वास्थ्य केंद्र से कोरोना वैक्सीन चोरी की थी. उसी वैक्सीन को 700 से 800 रुपये लेकर लोगों को लगा रहे थे. दोनों से वैक्सीन की आठ डोज बरामद की गई है. कुछ लोगों ने फोन पर युवक से हुई डील का ऑडियो भी रिकॉर्ड कर लिया था. हालांकि पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. बताया जा रहा है कि युवक एक प्राइवेट लैब में काम करता है और युवती स्वास्थ्य केंद्र पर ही तैनात है.

सामुदायिक केंद्र से वैक्सीन चोरी कर मुनाफाखोरी

जांच के बाद होगा साफ
पुलिस अधिकारी मामले पर अभी जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रहे हैं. युवक और युवती को थाने में बैठाया हुआ है. संबंधित सोसाइटी की शिकायत के आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है. उस ऑडियो को भी मैच करके देखा जा रहा है, जो युवक का बताया जा रहा है. क्योंकि मामला वैक्सीन चोरी से जुड़ा हुआ है, लिहाजा पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है.


ये भी पढ़ें- CM केजरीवाल ने डॉ. हर्षवर्धन को लिखी चिट्ठी- हर महीने 60 लाख डोज वैक्सीन की मांग

सिटी मजिस्ट्रेट के संज्ञान में मामला
पूरा मामला सिटी मजिस्ट्रेट दफ्तर के संज्ञान में भी है. यह पता लगाया जाएगा कि इस मामले में अगर युवक और युवती शामिल हैं, तो उनका साथ देने वाला कोई अन्य व्यक्ति भी तो नहीं है. अगर वाकई यह बात साबित हो जाती है कि युवक और युवती ने वैक्सीन की चोरी की थी तो कई अन्य सवाल भी जरूर खड़े होंगे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.