नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर के सभी मोहल्लों में ओडीएफ के अंतर्गत सिविल लाइन का कार्य किया जा रहा है. जिसमें सड़क के बीच में गड्ढा खोदकर पाइप डाले जा रहे हैं. पाइप डालकर फाइबर को दबा दिया जाता है. जिसके बाद मिट्टी को ऐसे ही छोड़ दिया जाता है. वहीं अब दुसरी ओर बरसात होने की वजह से वही मिट्टी पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो गई है. जिस पर रास्ते से आने जाने वाले लोग फिसल कर गिर रहे हैं.
ये भी पढे़:-मोदीनगर: नाले की वजह से किसानों की 400 बीघा जमीन हुई तालाब में तब्दील
बरसात होने की वजह से सड़क पर हुई कीचड़
स्थानीय निवासी महिला प्रियंका मित्तल का कहना है कि कल वह दूध लेने के लिए जा रही थी. लेकिन कीचड़ होने की वजह से फिसल गई हैं. जिसकी वजह से वह चोटिल हुई है. वहां मौजूद स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस कीचड़ की वजह से पैदल और मोटरसाइकिल से आने जाने वाले लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. वह घरों में ही कैद होकर रह गए हैं. यह विकास नहीं विनाश हो रहा है.