नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश की राजधानी दिल्ली में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद एनसीआर के लोगों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. गाजियाबाद में दिल्ली यूपी की सीमा सील होने से लोगों को ऑटो, बस या दूसरा पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं मिल पा रहा है. परेशानी इतनी है कि स्कूली बच्चों से लेकर महिलाएं और बुजुर्ग भी पैदल जाने के लिए मजबूर हैं.
गाजियाबाद में तुलसी निकेतन बॉर्डर पर दिल्ली से आने और जाने वाले दोनों तरफ के ट्रैफिक को बंद कर दिया गया है. इससे जिन लोगों को दिल्ली जाना है उन्हें पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं मिल पा रहा है. लोग ऑटो, बस और कैब का घंटो तक इंतजार करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
हॉस्पिटल-स्कूल जाने वाले परेशान
दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर हमें कुछ ऐसे लोग मिले, जिन्होंने बताया कि गाजियाबाद से आने वाले पब्लिक ट्रांसपोर्ट ने कई किलोमीटर दूर ही उतार दिया. इसके बाद तुलसी निकेतन सीमा तक पैदल आए. साथ में छोटे-छोटे बच्चे भी थे. वहीं स्कूली बच्चे भी इसी तरह से परेशान दिखाई दिए. एक महिला तो ऐसी मिली, जिसे राजीव गांधी कैंसर अस्पताल में अपने परिवार के सदस्य के पास जाना था, महिला रोने लगी और बिलखते हुए उसने अपनी आपबीती भी बयां की.