नई दिल्ली/गाजियाबाद: स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में बेहतर स्थान पाने के लिए जनपद की तमाम नगर पालिका, नगर निगम और नगर पंचायत लंबे समय से कवायद कर रहे हैं. शनिवार को गाजियाबाद के डासना में स्वच्छता अभियान को लेकर एक नाट्य रूपांतर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके द्वारा कस्बे के लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक करने का कार्य किया गया.
नुक्कड़ नाटक से लोग हुए प्रेरित
गाजियाबाद के डासना कस्बे में नगर पंचायत के आला अधिकारियों के निर्देशन में नाट्य रूपांतर कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया. काफी संख्या में लोगों ने नाटक देखकर स्वच्छता अभियान में हिस्सा बनने का वादा भी किया.
लोगों से की गई कस्बे को स्वच्छ रखने की अपील
स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 को ध्यान में रखते हुए समस्त प्रदेश में स्वच्छता अभियान जोरों शोरों से चल रहा है और स्वच्छता अभियान को लेकर नगर पंचायत डासना का प्रयास है कि स्वच्छता में देहात के कस्बों में डासना को प्रथम स्थान पर लाना है. इसी उद्देश्य से नाट्य रूपांतर कार्यक्रम का आयोजन किया और कस्बा वासियों को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया. साथ ही लोगों से अपील की गई है कि अपने कस्बे को स्वच्छ और साफ रखें और स्वच्छता अभियान में भागीदार बने.
विभिन्न इलाकों में हुआ नुक्कड़ नाटक
डासना नगर पंचायत के चेयरमैन के पति हाजी आरिफ ने कहा कि नगर पंचायत के विभिन्न इलाकों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समझाया जा रहा है कि कूड़ा सड़क और नालियों में नहीं डालना है. कूड़े को केवल कूड़ेदान में ही डालना है. नुक्कड़ नाटक का मुख्य उद्देश्य लोगों के मन में स्वच्छता का भाव उत्पन्न करना है.