नई दिल्ली: गाजियाबाद में पेट्रोल के दाम पहली बार 88 रुपये को पार कर गए हैं. ऐसे में लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. लोगों का कहना है कि किसी भी वक्त ये दाम 90 को पार कर सकते हैं. वहीं एक्स्ट्रा प्रीमियम पैट्रोल की कीमत 91 रुपये हो गई है. ऐसे में लोग काफी ज्यादा परेशान हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:दिल्ली में छाया घना कोहरा, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस
लोगों ने कहा कि पता नहीं ये मजबूरी भरे दिन कब खत्म होंगे, क्योंकि काम पर जाने के लिए पेट्रोल भरवाना जरूरी है, लेकिन फिलहाल महंगा पेट्रोल मजबूरी बन गया है. अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के सामान में कटौती करके पेट्रोल लेना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: रविवार सुबह ब्लू लाइन मेट्रो पर होगी मरम्मत, यहां सेवा रहेगी बाधित
'पुराने दिन लौटा दो सरकार'
महंगाई को लेकर घरेलू महिला और कामकाजी व्यक्ति यही कहता है कि सरकार से अपील है कि पुराने दिन लौटा दिए जाएं. कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि अगर यही अच्छे दिन हैं, तो ऐसे अच्छे दिन नहीं चाहिए.