नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर की सूर्या विहार कॉलोनी के लोगों का आरोप है कि बिजली का कनेक्शन देने की एवज में बिजली विभाग के अधिकारी उनसे 50 से 60 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-इस साल हो सकती है जनगणना, कोरोना महामारी के कारण हुई देर : गृह मंत्रालय
ये भी पढ़ें:-टीकाकरण अभियान धीमा, पूरी आबादी को कवर करने में वर्षों लग जाएंगे : संसदीय समिति
स्थानीय निवासियों का आरोप
मुरादनगर के हिसाली गांव में स्थित सूर्या कॉलोनी के लोगों को बिजली का कनेक्शन लेने के लिए काफी लंबे समय से संघर्ष करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि वह बीते 3 से 4 सालों से हिसाली गांव की रिहाइशी कॉलोनी सूर्या विहार में रह रहे हैं. लेकिन बिजली का कनेक्शन लेने के लिए एवज में बिजली विभाग के अधिकारी उनसे 50 से 60 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं. इसीलिए मजबूरी में सभी स्थानीय निवासी मोमबत्ती और टेंपरेरी लाइट जला कर समय काट रहे हैं.
सालों से बिजली विभाग से परेशान
सूर्य विहार कॉलोनी निवासी और उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल युवा के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष आकाश कटिहार ने बताया कि इनको पिछले 2 सालों से बिजली विभाग ने परेशान कर रखा है. बिजली कनेक्शन लेने के लिए 2 साल से उनकी फाइल तैयार हैं. इसके बावजूद कनेक्शन देने की एवज में उनसे बिजली विभाग के अधिकारी 50 से 60 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं.
2 साल से तैयार है पूरी फाइल
राजीव कुमार ने बताया कि सुर्या कॉलोनी में रहते हुए उनको 3 से 4 साल हो चुके हैं. इसके बावजूद उनको बिजली का कनेक्शन नहीं मिल रहा है. उनसे 60 हजार रुपए की मांग की जा रही है. जिसकी वजह से वह काफी परेशान हैं. आवासीय कॉलोनी होने के बावजूद वह इतने सालों से मोमबत्ती और टेंपरेरी लाइट जलाकर समय काट रहे हैं.
50 से 60 हजार रुपए की मांग
स्थानीय निवासी एडवोकेट दीक्षिका का कहना है कि वह कनेक्शन लेने के लिए काफी बार बिजली विभाग के चक्कर काट चुकी हैं. लेकिन कनेक्शन नहीं मिल रहा है. ऐसे ही स्थानीय निवासी अशोक कुमार सिंह को भी बिजली का कनेक्शन लेने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.