नई दिल्ली/गाजियाबाद: आज दिल्ली जाने वाले लोग काफी कन्फ्यूज हैं. उन्हें लगा कि गाजीपुर बॉर्डर खुल गया है, इसलिए नेशनल हाईवे नाइन से होकर सीधे दिल्ली चले जाएंगे. लेकिन असल में स्थिति कुछ और है. दरअसल दिल्ली पुलिस गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन के चलते लगे हुए बैरिकेड को हटा दी है. जिसे लोगों को लगा कि गाजीपुर बॉर्डर अब खुल गया है, जबकि हकीकत ये है कि अभी भी वहां किसानों के टेंट लगे हैं और इसी वजह से यूपी पुलिस का बैरिकेड अभी भी वहां लगा हुआ है.
दरअसल पिछले एक साल से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन कर रहे हैं. जिसके चलते दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस का बैरिकेड लगा हुआ था. लेकिन शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने वहां से अपना बैरिकेड हटावा दिया. जिससे लोगों को लगा कि अब दिल्ली जाने का रास्ता आसान हो जाएगा लेकिन हकीकत में ऐसा कुछ नहीं है. गाजीपुर बॉर्डर से यूपी की तरफ कुछ दूर पहले यूपी पुलिस का बैरिकेड आज भी पहले की तरह लगा हुआ है. जैसे ही लोगों को पता चला कि उनका रास्ता नहीं खुला है, वैसे ही लोगों ने गुस्सा जाहिर किया. लोगों का कहना है कि पेट्रोल महंगा हो गया है और रास्ता लंबा हो गया है.
ये भी पढ़ें: गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने बैरिकेड हटाना शुरू किया
शुक्रवार को गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने अपनी तरफ से बैरिकेड हटा दिए हैं. अब गेंद किसानों के पाले में है, क्योंकि किसानों के टेंट अभी भी नेशनल हाईवे नाइन और उसके साइड वाले हिस्से पर है. लिहाजा गाजियाबाद की तरफ से दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों को गाजीपुर बॉर्डर से ठीक पहले डाइवर्ट करके इंदिरापुरम के भीतर भेजा जाता है. जिससे वह लिंक रोड से होते हुए आनंद विहार होकर दिल्ली जाते हैं. इससे पांच मिनट का सफर करीब आधे घंटे में तब्दील हो जाता है. कल जब खबर आई कि दिल्ली पुलिस ने बैरिकेड खोल दिया है तो लोगों को यह लगने लगा कि शायद गाजीपुर बॉर्डर खुल गया है. लेकिन मौके पर पहुंचते ही लोग निराश हो गए.
ये भी पढ़ें: 11 महीने का किसान आंदोलन बॉर्डर पर अड़ा, सरकार भी अड़ी, लेकिन खुलने लगे 'रास्ते'
इस बारे में जब हमने वाहन चालकों से बात की तो उनका कहना है कि रास्ता पहले की तरह लंबा है. कुछ मिनटों के सफर के लिए आधे घंटे से ज्यादा का समय लगता है. काफी दूर से घूम कर दिल्ली जाना पड़ता है. एक तरफ पेट्रोल का दाम लगातार महंगा हो रहा है, तो वहीं रास्ता लंबा होने से सफर मुसीबत में तब्दील हो रहा है. इसलिए उन्होंने मांग की है कि सरकार को इस मामले में ठोस कदम उठाना चाहिए. आप भी अगर रोजाना यूपी से दिल्ली की तरफ नेशनल हाईवे नाइन से होकर गुजरते हैं, तो ध्यान रख लीजिए. दिल्ली पुलिस ने भले ही बेरिकेड खोल दिए हैं. लेकिन किसानों के टेंट अभी भी हाईवे से नहीं हटे हैं. जिसके चलते एहतियातन यूपी पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर से कुछ दूरी पहले बेरिकेड किया हुआ है. जब तक किसान अपने टेंट नहीं हटाएंगे तब तक दिल्ली का राह आसान नहीं होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप