नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में आयुध निर्माणी मुरादनगर के महाप्रबंधक पी.महोन्ती ने मोदीनगर उपजिलाधिकारी सौम्या पाण्डेय को पेंडल ऑपरेटेड हैंड वाश मशीन भेंट की, जिससे कि तहसील परिसर में आने जाने वाले लोग बिना हाथ लगाए पैरों का इस्तेमाल करते हुए अपने हाथों को वॉश कर सकें. इससे पहले भी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मुरादनगर ने पेंडल ऑपरेटेड मशीन बनाकर मुरादनगर पुलिस स्टेशन को भेंट की थी.
पी.मोहन्ती ने बताया कि देश की आयुध निर्माणी करोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिए मास्क, सैनेटाइजर, टेन्ट, आदि जैसी महत्वपूर्ण चीजें तो बना ही रही हैं, वहीं दूसरी ओर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मुरादनगर ने वेस्ट मटेरियल से पेंडल ऑपरेटेड हैंड वॉश मशीन बनाई है. जिसमें बिना हाथ लगाए लोग पैरों का इस्तेमाल करके हाथों को धो सकते हैं.
'अधिक लोग इसका लाभ ले सकें'
उन्होंने बताया कि इसमें कोई भी पार्ट बाहर से इंपोर्ट नहीं किया गया है और इसको बनाने में महज 2 दिन का समय लगा है. इस मशीन को बनाने के बाद उन्होंने इसको सार्वजनिक स्थानों पर लगाने का फैसला लिया, जिससे कि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें और कोरोना वायरस संक्रमण से खुद को सुरक्षित रख सकें और उन्होंने बताया कि उनकी आगे भी उनकी यही कोशिश है कि वह और भी ज्यादा से ज्यादा मशीनें सार्वजनिक स्थलों पर लगवाएं. मोदीनगर तहसील में ऑडनेंस फैक्ट्री मुरादनगर द्वारा सौंपी गई इस मशीन को लेकर वहां मौजूद लोग फैक्ट्री कर्मचारियों की तारीफ करते भी दिखाई दिए.